सुशांत सिंह के रील ‘पिता’ ने संदीप पर लगाया अरोप कहा- मौत के बाद फ्लैट क्यों नहीं हुआ सील?
सुशांत सिंह राजपूत के मौत मामले में अब उनके रील लाइफ के पिता दीपक कादिर केजरीवाल ने अपनी बात को रखा आगे.
![सुशांत सिंह के रील ‘पिता’ ने संदीप पर लगाया अरोप कहा- मौत के बाद फ्लैट क्यों नहीं हुआ सील? Sushant Singh's reel 'father' put Sandeep on Arop - Why did the flat not seal after death? सुशांत सिंह के रील ‘पिता’ ने संदीप पर लगाया अरोप कहा- मौत के बाद फ्लैट क्यों नहीं हुआ सील?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/23164320/sushant_rhea.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रोज नई बातें खुलती नजर आ रही है. सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ की है. इसके अलावा सीबीआई की टीम ने सुशांत सिंह राजपूत के घर जाकर सीन रिक्रिएट किया और जांच पड़ताल की.
टीवी इंडस्ट्री एक्टर दीपक कादिर ने एक बड़ा सवाल खड़ा किया है. आपको बता दें, सुशांत सिंह राजपूत के साथ शो पवित्र रिश्ता में उनके पिता की भूमिका दीपक कादिर केजरीवाल ने निभाई थी. दीपक कादिर केजरीवाल ने एक सवाल पूछा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनका फ्लैट क्यों नहीं सील किया गया.
![सुशांत सिंह के रील ‘पिता’ ने संदीप पर लगाया अरोप कहा- मौत के बाद फ्लैट क्यों नहीं हुआ सील?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/18204518/sushant-1.jpg)
दीपक कादिर ने कहा, मैंने कभी संदीप सिंह को नहीं देखा, मैंने हाल ही में उन्हें बस टीवी चैनल में ही देखा है. मुझे नहीं पता कि किस अधिकार के तहत वो सुशांत के आधार कार्ड समेत दूसरे कई जरूरी कागजात रख रहे थे. हालांकि मैं बीते करीब 10 महीनों से सुशांत से नहीं मिला था. इन 10 महीनों में लेकिन कुछ ऐसा हुआ होगा जैसा अभी बताया जा रहा है इसपर अभी मुझे भरोसा नहीं है.
दीपक ने सुशांक के बारे में बताते हुए कहा कि, सुशांत बेहद शानदार एक्टर और शख्सियत थे. वो अक्सर बड़े मजाकिया लहजे में मुझसे बात करते थे. मेरी उनसे मुलाकात पवित्र रिश्ता के सेट पर हुई थी. सुशांत सिंह ने 14 जून को बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाया गए थे. ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने आत्महत्या की थी. आत्महत्या के बाद उनकी बॉडी को पंखे से उनके दोस्त संदीप सिंह ने नीचे उतारा था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)