SSR Birth Anniversary- शाहरुख के जबरा फैन थे सुशांत, 'जादू तेरी नज़र' गाने पर किया था धमाकेदार डांस, Old वीडियो वायरल
SSR Birth Anniversary- सुशांत की दोस्त अंकिता लोखंडे ने एक वीडियो शेयर किया है उसमें सुशांत कुछ दोस्तों के साथ पार्टी करते दिख रहे हैं. इस दौरान सुशांत ने शाहरुख खान के हिट गाने जादू तेरी नज़र पर डांस करते दिख रहे हैं.
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आज बर्थडे एनिवर्सरी है. ये एक्टर बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के जबरा फैन थे. कई बार वो शाहरुख जैसा पोज देते दिखे थे. आज सुशांत की दोस्त रह चुकी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के जरिए उन्होंने बताया था कि वो शाहरुख के एक सच्चे फैन थे
जो वीडियो अंकिता ने शेयर किया है उसमें सुशांत कुछ दोस्तों के साथ पार्टी करते दिख रहे हैं. इस पार्टी में अंकिता भी हैं. इस दौरान सुशांत ने शाहरुख खान के हिट गाने जादू तेरी नज़र पर डांस करते दिख रहे हैं. इसमें अंकिता भी उनके साथ डांस करती दिख रही हैं.
इसे शेयर करते हुए अंकिता ने लिखा- जन्मदिन की शुभकामनाएं सुशांत. A true SRK fan. आप जहां भी हो मुस्कुराते रहना. #celebratesushant
View this post on Instagram
इसके अलावा अंकिता ने सुशांत को याद करते हुए एक और वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सुशांत घर में अपने डॉगी स्कॉच के साथ खेलते नज़र आ रहे हैं. एक्ट्रेस ने लिखा है कि सुशांत जहां भी रहें खुश रहें.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि पिछले साल 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड कर लिया था. परिवार और शुभचिंतकों का आरोप था कि ये सुसाइड नहीं मर्डर है. देशभर में सुशांत की मौत की जांच की मांग उठी. बाद में इस मामले की जांच सीबीआई के हाथ में सौंपी गई. इतने दिनों बाद भी सीबीआई किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है.
सीबीआई ने कहा है कि सुशांत मामले में सभी पहलू पर गौर किया जा रहा है और फिलहाल किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.
आज सुशांत का जन्मदिन है. इस खास मौके पर उनके फैंस #SushantDay के साथ सोशल मीडिया पर उन्हें याद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
Virat-Anushka Clicked in Bandra: बेटी का चेकअप कराने पहुंचे विराट और अनुष्का, देखें पैरेंट्स बनने के बाद की पहली तस्वीरें
'मरने वाले के साथ उम्मीद भी मर जाती है', सुशांत सिंह राजपूत के इन Dialogues ने फैंस को खूब रुलाया
Sushant Singh Rajput Best Dialogues- जिंदगी जीना सीखाते हैं सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'छिछोरे' के ये डायलॉग्स