सुशांत के जीजा विशाल कीर्ति ने एक ब्लॉग लिखा है जिसमें सुशांत को याद किया है. इसके साथ ही सुशांत के जीजा ने एक वीडियो भी शेयर किया है. ये वीडियो सुशांत की बहन श्वेता की शादी के रिसेप्शन का 2007 का है, उस वक्त सुशांत सिर्फ इक्कीस साल के थे.
विशाल ने अपने ब्लॉग में लिखा
मैंने देखा है कि सुशांत की मौत के मामले के बारे में बहुत सारे लोग मुझसे स्पष्टीकरण और विवरण मांग रहे हैं. मुझसे पोस्टमार्टम और अन्य विशिष्ट प्रश्नों पर सवाल पूछे गए हैं. मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं आप लोगों की तरह ही बहुत सारी जानकारी नहीं जानता हूं. हर कोई तनाव में है और मैं इसमें और इजाफा नहीं करना चाहता.
मैं जो कुछ भी इस ब्लॉग पर लिख रहा हूं वह सुशांत के साथ मेरे रिश्ते और केमिस्ट्री पर आधारित है और कुछ सेकंड-हैंड जानकारी है जो मुझे एफआईआर, पब्लिक डोमेन, और परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत से मिली है.
2019 में सुशांत की जिंदगी में रिया के आने के बाद मेरा उनके (सुशांत से) संपर्क में नहीं था. मेरी शादी के बाद से मैं उससे पहले 12 साल से नियमित संपर्क में था. हम 1997-2007 के दोस्त थे और 2007 के बाद से परिवार के सदस्य बन गए. 2019 से पहले हम एक दूसरे को नियमित रूप से कॉल और मैसेज किया करते थे.
यहां जून 2007 में मेरी शादी के रिसेप्शन के कुछ वीडियो हैं. सुशांत उस समय 21 साल के थे, लेकिन तब भी एक सेलिब्रिटी की बॉडी लैंग्वेज थी.
उल्लेखनीय है कि यहां सुशांत सिंह राजपूत के जीजा ने विशाल कीर्ति ने कहा कि रिया चक्रवर्ति के सुशांत की जिंदगी में आने के बाद उनका सुशांत से संपर्क कम हो गया. साल 2019 के बाद से वह रेगुलर सुशांत से बातचीत नहीं कर पाते थे, जिस तरह वह पहले किया करते थे.