सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी ने 13 जून के बारे में बताई ये बात, कहा- 'मैंने की थी सुशांत की मदद'
सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की पूछताछ जारी है. सीबीआई ने सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से कई बार पूछताछ की है.
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह की मौत के मामले में दिन पर दिन नए खुलासे होते नज़र आ रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच सीबीआई कर रही है. सीबीआई ने सुशांत के दोस्त सिद्घार्थ पिठानी से 8 जून से लेकर 14 जून तक के बीच क्या क्या हुआ ये सब कुछ पूछा. सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में सिद्धार्थ पिठानी ने उस बात से पर्दा उठाया है की सुशांत सिंह की मौत से एक दिन पहले यानी की 13 जून को आखिर हुआ क्या था?
सूत्रों के अनुसार सिद्धार्थ ने सीबीआई को बताया कि 13 जून को सुशांत सिंह राजपूत को कुछ बिल चुकाने थे. जिसे उन्होंने अपने मोबाइल फोन से चुकाया था. इसमें सिद्धार्थ ने उनकी मदद की थी. उसके बाद सुशांत ने मैंगो शेक पिया लेकिन डिनर नहीं किया. वहीं सिद्धार्थ ने ये भी बताया कि 12 जून को सुशांत की बड़ी बहन मीतू दीदी भी अपने घर वापस चली गई थीं. उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी बेटी की बहुत याद आ रही है और फिर उनकी बहन सुशांत को अकेला छोड़ कर चली गई.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिठानी ने अपने बयान में कहा कि 10 जून को, सुशांत ने उनसे हार्ड डिस्क से अपने सभी वीडियो और डाटा को हटाने के लिए कहा था. इसके अलावा, पिठानी ने दावा किया कि सुशांत के कहने पर ही उन्होंने हार्ड ड्राइव से गाने और वीडियो को हटाया था.
शुक्रवार और शनिवार के बाद रिया से रविवार को तीसरी बार सीबीआई पूछताछ कर रही है. वहीं सीबीआई की टीम रिया चक्रवर्ती, सिद्धार्थ पिठानी और सैमुअल मिरांडा से एक साथ पूछताछ की. सीबीआई अब तक सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज सिंह और घरेलू सहायक दीपेश सावंत समेत कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है. सीबीआई ने सुशांत राजपूत के चार्टर्ड अकाउंटेंट संदीप श्रीधर और अकाउंटेंट रजत मेवाती के बयान भी दर्ज किए हैं.