Sushmita Sen Rohman Shawl: गलती से ओपन हो गया था रोहमन शॉल का मैसेज, फिर सुष्मिता के एक रिप्लाई ने आगे बढ़ाई बात, जानें दोनों की लव स्टोरी
Sushmita Sen Rohman Shawl Love Story: सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल की उम्र में 15 साल का फर्क है. लेकिन दोनों के बीच प्यार ने उम्र के इस फासले को कम कर दिया
![Sushmita Sen Rohman Shawl: गलती से ओपन हो गया था रोहमन शॉल का मैसेज, फिर सुष्मिता के एक रिप्लाई ने आगे बढ़ाई बात, जानें दोनों की लव स्टोरी Sushmita Sen and Rohman Shawl Love Story Know how the love story of both started Sushmita Sen Rohman Shawl: गलती से ओपन हो गया था रोहमन शॉल का मैसेज, फिर सुष्मिता के एक रिप्लाई ने आगे बढ़ाई बात, जानें दोनों की लव स्टोरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/13/c791fe684f399a303b86eb6d858284aa_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sushmita Sen Rohman Shawl Love Story: अक्सर दो कलाकारों के बीच प्यार आम बात होता है लेकिन जब प्यार किसी बड़े स्टार और एक फैन के बीच में हो तो लव स्टोरी और भी कमाल हो जाती है. ऐसा ही हुआ सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के साथ भी. जिनका दिल किसी बड़े स्टार पर नहीं बल्कि एक फैन पर आया. सुष्मिता सेन काफी समय से रोहमन शॉल (Rohman Shawl) को डेट कर रही हैं. दोनों एक दूसरे के साथ हमेशा खुश और प्यार में डूबे नजर आते है. लेकिन दोनों की ये अनोखी लव स्टोरी आखिर शुरू कैसे हुई. जितनी दोनों की प्रेम कहानी अलग है वैसी ही अनूठी है दोनों के प्यार की शुरूआत भी.
जब गलती से ओपन हो गया था रोहमन शॉल का मैसेज
एक इंटरव्यू में सुष्मिता सेन ने रोहमन शॉल संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया था कैसे दोनों के प्यार की शुरूआत हुई और ये किस्सा वाकई दिलचस्प था. हुआ ये था कि रोहमन शॉल भी बाकी लोगों की तरह ही सुष्मिता सेन के फैन थे. जो उन्हें सोशल मीडिया पर पर्सनल मैसेज करते थे. हालांकि सुष्मिता कभी भी फैंस के पर्सनल मैसेज रीड नहीं करती थीं. लेकिन एक दिन गलती से रोहमन का मैसेज ओपन हो गया. जब सुष्मिता ने देखा तो उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ लेकिन तभी रोहमन का रिप्लाई आया जिसमें लिखा था कि सुष्मिता के मैसेज से उनका दिन बन गया. उनका अगला मैसेज था कि वो खुशी के मारे एक कमरे से दूसरे कमरे में उछल रहे हैं.
यहीं से शुरू हुई दोनों की बात
बस रोहमन की इन बातों से सुष्मिता भी काफी इम्प्रेस हुईं और बात आगे बढ़ गई. धीरे धीरे दोनों बात करने लगे और एक दूसरे से बात करना उन्हें अच्छा लगने लगा. एक दिन रोहमन ने सुष्मिता को उनका फुटबॉल मैच देखने के लिए बुलाया. सुष्मिता गईं और रोहमन को दिल दे बैठीं. बस यहीं से दोनों एक दूसरे के प्यार की गिरफ्त में आ गए. आज रोहम शॉल सुष्मिता के ही नहीं बल्कि उनकी गोद ली हुई बेटियों के भी काफी करीब हैं और सभी एक साथ काफी खुश रहते हैं. खास बात ये है कि दोनों की उम्र में भी काफी अंतर है सुष्मिता रोहमन से 15 साल छोटे हैं.
ये भी पढ़ेः 60 करोड़ के इस आलीशान घर में पत्नी और बच्चों के साथ इतनी शान से रहते हैं Mahesh Babu, देखिए अंदर की तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)