सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल का हुआ पैचअप! सामने आए वीडियो में दोनों इस अंदाज में साथ दिखे
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन पिछले काफी समय से अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. बीते साल ही अपने बॉयफ्रेंड रोहमन से उनका ब्रेकअप हुआ है, लेकिन एक बार फिर इनके पैचकप की खबरें इन दिनों जोरों पर हैं.
![सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल का हुआ पैचअप! सामने आए वीडियो में दोनों इस अंदाज में साथ दिखे sushmita sen boyfriend rohman shawl patchup rumours latest video viral post breakup सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल का हुआ पैचअप! सामने आए वीडियो में दोनों इस अंदाज में साथ दिखे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/22/1bbb4ddd60242dbfcbba688bb636e943_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अक्सर अपनी नीजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहती हैं. वह पिछले कुछ समय से खुद से छोटी उम्र के रोहमन शॉल को डेट कर रही थीं लेकिन हाल ही में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. मगर, ब्रेकअप के बाद दोनों को एक बार फिर साथ देखा गया, जिसके बाद ऐसी खबरें फैलने लगीं कि उन्होंने पैचअप कर लिया है.
दरअसल, सुष्मिता सेन को हाल ही में एक्स ब्वॉयफ्रेंड और मॉडल रोहमन शॉल के साथ देखा गया. इस दौरान पैपराजी ने दोनों को एक साथ कैमरे में कैद किया. दोनों एक-दूसरे के साथ कहीं से आते हुए कार में बैठते नजर आए. इतना ही नहीं, रोहमन वहां मौजूद भीड़ से सुष्मिता सेन को बचाते हुए भी दिखे. दोनों ही एक जैसे आउटफिट में स्पॉट किए गए. जहां सुष्मिता ने डेनिम शर्ट और पोनीटेल कैरी किया हुआ था. वहीं रोहमन भी मैचिंग कलर की शर्ट में दिखे.
View this post on Instagram
सेलिब्रेटी फोटॉग्राफर विरल भयानी ने इस दौरान की वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सुष्मिता और रोहमन किसी रेस्तरां से निकल रहे होते हैं और तभी भीड़ उन्हें घेर लेती है. ऐसे में रोहमन एक्ट्रेस को दोनों हाथों से प्रोटेक्ट कर रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो हर किसी को कंफ्यूज कर रहा है. लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए दोनों के पैचअप को लेकर सवाल कर रहे हैं. वैसे यह कोई पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी ब्रेकअप के बाद कई बार रोहमन शॉल और सुष्मिता सेन को एक साथ स्पॉट किया गया है.
हाल ही में हुआ था ब्रेकअप
मालूम हो कि अभिनेत्री सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल ने साल 2018 से एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था. हालांकि बीते साल दिसंबर में अचानक सुष्मिता सेन ने एक पोस्ट शेयर कर अपने ब्रेकअप की जानकारी दी.
यह भी पढ़ें- करीना से शादी करने से पहले सैफ अली खान ने पहली वाइफ रहीं अमृता सिंह को खत लिखकर कह दी थी ये बात
बिग बॉस के बाद कंगना रनौत के जेल में रश्मि देसाई मचाएंगी धमाल? होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)