बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हैं. सुष्मिता सेन भारत की पहली मिस यूनिवर्स का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस को आज फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती हैं. लेकिन एक वक्त था जब सुष्मिता सेन का इंग्लिश में हाथ तंग था और वो ज्यादा इंग्लिस समझ नहीं पाती थी. इतना ही नहीं इसकी वजह से वो मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट के दौरान भी एक सवाल में फंस गई थीं.
दरअसल, सुष्मिता सेन साल 1994 में मिस यूनिवर्स चुनी गई थीं. ये खिताब भारत के नाम अपने वाली सुष्मिता ही पहली महिला थीं. लेकिन मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट के दौरान सुष्मिता आखिरी सवाल पर अटक गई थीं. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया था.
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सुष्मिता ने बताया था कि मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट के दौरान जब उनसे आखिरी सवाल किया गया था तो वो ठीक से समझ नहीं पाई थीं. जजों ने उनसे पूछा था कि आपके लिए एक महिला होने का सार क्या है? जिस पर एक्ट्रेस ने एक खूबसूरत का जवाब देते हुए कहा था कि महिला होना भगवान का एक उपहार है जिसकी हम सभी को सराहना करनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि महिला एक बच्चे को जन्म देकर वो मां बन जाती है. महिला वो है जो एक आदमी को दिखाती है कि देखभाल करना, शेयर करना और प्यार करना क्या होता है. यही एक महिला होने का सार है.
सुष्मिता सेन के इस जवाब ने सभी का दिल जीत लिया था. सुष्मिता ने आगे अपने इंटरव्यू में यह भी बताया था कि मैं हिंदी मीडियम से पढ़ी हूं, तो मुझे उस वक्त ज्यादा इंग्लिश नहीं आती थी. उस वक्त मुझे सिर्फ सार का मतलब समझ आया था और मैंने अपने अनुभव से उनके प्रश्न का जवाब दे दिया.
द कपिल शर्मा शो में बच्चन पांडे का प्रमोशन करने पहुंचे अक्षय कुमार, कपिल को बताया ‘बेवफा’
नेटफ्लिक्स ने जारी की टॉप वेब सीरीज और फिल्मों की लिस्ट, महिलाओं का दिखेगा दबदबा