सिंगल मदर बन Sushmita Sen ने की दोनों बेटियों की परवरिश, जानिए मिस यूनिवर्स की पर्सनल लाइफ से जुड़ी ये खास बातें
Sushmita Sen Family: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन बिजनेसमैन ललित मोदी को डेट करने को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. अब सुष्मिता की फैमली भी सुर्खियों में छा चुकी है.
![सिंगल मदर बन Sushmita Sen ने की दोनों बेटियों की परवरिश, जानिए मिस यूनिवर्स की पर्सनल लाइफ से जुड़ी ये खास बातें Sushmita Sen Dating Lalit Modi Know About Her Family Brother And Sister Daughter सिंगल मदर बन Sushmita Sen ने की दोनों बेटियों की परवरिश, जानिए मिस यूनिवर्स की पर्सनल लाइफ से जुड़ी ये खास बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/15/3127d4cff49f5a12c0560f7d2a510a3d1657853946_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sushmita Sen Family Tree: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. सुष्मिता ने हाल ही में ऐलान किया है कि वो बिजनेसमैन ललित मोदी (Lalit Modi) को डेट कर रही हैं. सुष्मिता की इस घोषणा के बाद किसी किसी के होश उड़े हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर ललित ने अपनी लेडी लव सुष्मिता संग कुछ रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर की हैं. इन तस्वीरों में उनकी कुछ पुरानी मुलाकात की तस्वीरें हैं तो कुछ नई हैं. सोशल मीडिया पर इस कपल की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है. इससे छह महीने पहले ही सुष्मिता सेन ने अपने से 15 साल छोटे रोहमन शॉल (Rohman Shawl) संग ब्रेकअप के बारे में घोषणा की थी. ये तो हो गई सुष्मिता की लव लाइफ...लेकिन इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उनकी फैमली से रूबरू करवाते हैं.
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने साल 1994 में फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स (Miss India Universe) का खिताब अपने नाम करके देश का नाम रोशन किया था. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी सुष्मिता सेन का काफी योगदान रहा. साल 1975 में 19 नवंबर को सुष्मिता सेन का जन्म हैदराबाद के तेलंगाना में हुआ था. सुष्मिता सेन के पिता का नाम शुबीर सेन (Shubir Sen) है जो एक सेवानिवृत भारतीय वायुसेना अधिकारी हैं. सुष्मिता सेन की मां का नाम सुभ्रा सेन (Subhra Sen) है, जो एक ज्वेलरी डिजाइनर हैं. सुष्मिता सेन के दो भाई बहन भी हैं. एक्ट्रेस के भाई का नाम राजीव सेन (Rajeev Sen) है, जो उनसे छोटे हैं और बहन का नाम नीलम सेन (Neelam Sen) है.
View this post on Instagram
राजीव सेन और चारू असोपा जल्द लेंगे तलाक
सुष्मिता के भाई राजीव के बारे में बात करें तो वो भी एक्टर हैं और उन्होंने टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) से 1 जून 2019 में शादी की थी. राजीव और चारू की एक बेटी है, जिसका नाम जिआना (Ziana) है. वैसे चारू और राजीव इन दिनों अपनी रिलेशनशिप में चल रही खटास को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. जल्द ही इन दोनों का तलाक भी हो सकता है. वहीं सुष्मिता की बहन नीलम क बारे में ज्यादा कोई जानकारी नहीं है. सुष्मिता सेन के बारे में अगर बात की जाए तो उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. लेकिन वो रेनी (Renee) और अलीशा (Alisah) दो बेटियों की मां हैं.
View this post on Instagram
25 साल की उम्र में सुष्मिता ने किया पहली बेटी को अडॉप्ट
बता दें साल 2000 में सुष्मिता सेन ने अपनी पहली बेटी रेनी को अडॉप्ट किया था, उस वक्त एक्ट्रेस की उम्र महज 25 साल की थी. सुष्मिता के इस फैसले ने हर किसी को चौंका कर रख दिया था. उसके बाद सुष्मिता ने साल 2010 में लीगल बेटल के बाद अपनी दूसरी बेटी अलिशा को अडॉप्ट किया. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ये प्रूफ कर दिया कि फैमली बनाने के लिए किसी महिला को आदमी की जरूर नहीं होती.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- Sushmita Sen Lalit Modi Relationship: सुष्मिता सेन-ललित मोदी को साथ देखकर खुश हैं रणवीर सिंह, इस तरह किया रिएक्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)