सुष्मिता की बेटी Renee Sen ने दिया हेटर्स को करार जवाब, कहा- उन्हें जो सोचना है सोचने दो, आप बस चमकते रहो
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की बेटी रेने सेन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. फैन्स के साथ वहां वो अपनी पर्सनल लाइफ के अपडेट्स और फोटोज शेयर करती रहती है. अब हाल ही में रेने ने सोशल मीडिया पर हेटर्स को करारा जवाब दिया है.
![सुष्मिता की बेटी Renee Sen ने दिया हेटर्स को करार जवाब, कहा- उन्हें जो सोचना है सोचने दो, आप बस चमकते रहो Sushmita sen daughter Renee Sen gave a contractual reply to the Haters सुष्मिता की बेटी Renee Sen ने दिया हेटर्स को करार जवाब, कहा- उन्हें जो सोचना है सोचने दो, आप बस चमकते रहो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/17141552/renne-sen.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रेने सुष्मिता सेन की गोद ली हुई बेटी है. जो अब बहुत जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है. रेने एक सोशल मीडिया स्टार भी है. वहां उनके लाखों फॉलोवर्स है. जो उनकी फोटोज और वीडियोज को खूब प्यार देते हैं. लेकिन कुछ यूजर्स ऐसे भी है जो रेने की फोटोज पर खराब कमेंट करते हैं वहीं अब रेने ने ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
उन्हें जो कहना है कहने दो, खुद पर विश्वास रखो
रेने ने इसके लिए एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि, उन्हें आपको जज करने दो, उन्हें आपको गलत समझने दो. उन्हें आपके बारे में गॉसिप भी करने दो, उनकी सोच आपकी दिक्कत नहीं है. आप आराम से रहें और प्यार करते रहें.आपको फर्क नहीं पड़ना चाहिए कि, वो क्या कहते हैं और क्या सोचते हैं,आप बस खुद पर विश्वास करना न भूलें. आपकी सच्चाई ही आपकी सुंदरता है. इसलिए ऐसे ही चमकते रहे जैसे कि आप चमकते आ रहे हैं.
View this post on Instagram
शोर्ट फिल्म से रेने ने की करियर की शुरुआत
आपको बता दें कि रेने को बचपन से ही एक्टिंग का शौक रहा है.उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत शोर्ट फिल्म सट्टाबाज़ी से की थी. रेने को 2000 में सुष्मिता ने गोद लिया था.और उनकी एक बहन भी है जिसका नाम अलिसाह है.
मां ने ही मुझे खुद पर विश्वास करना सिखाया है
वहीं साल की शुरुआत में आस्क मी सेशन में एक यूजर ने रेने से पूछा था कि, क्या आप जानते हैं कि आपकी असली मां कौन है? हम बस ऐसे ही जानना चाहते हैं. मैं अपनी मैं के दिल में जन्मी हूं और ये रियल है, जितना आप उसे ले सकते हैं.
एक इंटरव्यू में बात करते हुए रेने ने बताया कि, फिलहाल उनके पास सब कुछ है. लेकिन मेरी मां ने ही मुझे सब सिखाया है. उन्होंने ही मुझे ये विश्वास दिलाया है कि, मैं किसी से कम नहीं हूं. अपनी स्किल्स को बेहतर करना उन्होंने ही मुझे सिखाया है.
ये भी पढ़ें-
Parineeti Chopra ने शेयर किए Saina से जुड़े किस्से, बताया- कई बार मूवी को छोड़ देने का ख्याल आया
राखी सावंत ने बयां किया दर्द, कहा- पहले लोग मेरे चेहरे और बॉडी को लेकर मजाक उड़ाते थे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)