Sushmita Sen Daughter: सुष्मिता सेन की बेटी रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस, हुस्न में फिल्मी हसीनाओं को भी देती हैं मात
Sushmita Sen Web Series: सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की वेब सीरीज आर्या (Aarya) को लोगों ने खूब पसंद किया. इस शो में वीर्ति वघानी (Virti Vaghani) ने सुष्मिता (Sushmita) की बेटी की भूमिका निभाई थी.

Sushmita Sen Reel Life Daughter Virti Vaghani Photo: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) से लोगों को काफी इंस्पायर्ड होते हुए देखा जाता है. सुष्मिता (Sushmita Sen Social Media) सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. आए दिन सुष्मिता (Sushmita Fans) फैंस के साथ कुछ ना कुछ शेयर जरूर करती हैं. बीते दिनों खबर आई थी कि सुष्मिता (Sushmita Adopted Son) ने एक बेटे को गोद दिया है लेकिन ऑफिशियल तौर पर कोई खबर नहीं आई है. सुष्मिता सेन (Sushmita Sen Real Life Children) जितना अपने रियल लाइफ बच्चों से प्यार करती हैं उतना ही प्यार वो अपने रील लाइफ बच्चों को भी देती हैं. ऐसे में सुष्मिता सेन की अपने रील लाइफ बेटी (Sushmita Sen Reel Life Daughter) वीर्ति (Virti) से काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है. आर्या वेब सीरीज के बाद वीर्ति की कुछ पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen Reel Life Daughter) की रील लाइफ बेटी वीर्ति वघानी (Virti Vaghani) इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं. आर्या (Aarya) में वीर्ति (Virti) सुष्मिता सेन की बेटी (Sushmita Sen Daughter) बनी हुई थी. वीर्ति की लेटेस्ट तस्वीरों ने फैंस को चौंका कर रख दिया है. फोटो में ब्लैक वनपीस पहने वीर्ति (Virti) को देख फैंस के लिए विश्वास कर पाना मुश्किल हो रहा है. एक यूजर ने लिखा- ये वही बच्ची है. दूसरे ने लिखा- ग्लैमरस लुक. आर्या के अलावा वीर्ति टीवी शो (Virti Vaghani Tv Show) जय श्री कृष्णा में राधा की भूमिका में नजर आ चुकी हैं. अभी 18 साल की हैं वीर्ति. लेकिन कई सारे विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- कपिल शर्मा शो में जब Archana Puran Singh का छलका था दर्द, बोलीं, 'हमें सिर्फ थोड़े ही पैसे मिलते हैं'
इंस्टाग्राम पर वीर्ति (Virti Vaghani Instagram) की शानदार फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. लाखों लोग उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. इतना ही नहीं अगर आप वीर्ति के फैंस नहीं हैं तो उनकी इन तस्वीरों को देख जरूर बन जाएंगे. वीर्ति के इंस्टाग्राम पर ग्लैमरस और सिजलिंग फोटो की भरमार देखने को मिलेगी. वहीं सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के बारे में बात करें तो हाल ही में उनका रोहमन शॉल (Rohman Shawl) के संग ब्रेकअप हुआ है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बारे में जानकारी दी, हालांकि रिश्ता खत्म करने के पीछे का कारण दोनों ने नहीं बताया.
ये भी पढ़ें:- John Abraham की फीस में हुआ तीन गुना इजाफा, 'एक विलेन रिटर्न्स' के लिए मिल रही है मुंह मांगी रकम!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

