Charu Asopa Latest Photo: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की भाभी चारू असोपा (Charu Asopa) इन दिनों अपने पति राजीव सेन (Rajeev Sen) संग चल रही खटपट को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. इन दोनों का रिश्ता अब इस कागार पर पहुंच चुका है कि तलाक लेने की नौबत तक आ चुकी है. बता दें चारू असोपा बेशक किसी टीवी शो में ना नजर आ रही हों, लेकिन वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और खुद की लाइफ से जुड़े अपडेट्स को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. अब एक बार फिर से चारू असोपा (Charu Asopa) ने अपने लुक से सबको हैरान कर दिया है. चारू ने अपनी तस्वीर को शेयर करते हुए शानदार सा कैप्शन भी लिखा है.


चारू (Charu Asopa Latest Photo) की लेटेस्ट तस्वीर पर गौर करेंगे तो ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि पति से अलग होकर वो खुद की लाइफ पर फोकस करना चाह रही हैं, और पूरी तरह से मूव ऑन करने की कोशिश कर रही हैं. लेटेस्ट फोटो में चारू असोपा ऑफ व्हाइट गाउन पहने दिखाई दे रही हैं, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- कोई अगर आपको जज करेगा, वास्तव में ये आपके बारे में नहीं हो सकता है. ये उनके अपनी जरूरतों, सीमाओं और असुरक्षओं के बारे में है.






ये भी पढ़ें:- Ranbir Alia: शादी के बाद रणबीर और आलिया को कोई सलाह नहीं देती हैं नीतू कपूर, खुद बताई ये वजह!


ऐसे में आपको आराम करना चाहिए और वही करना चाहिए जिसमें आपको खुशी मिले. चारू के इस पोस्ट को देख आप कयास लगा सकते हैं कि वो अपनी लाइफ में काफी आगे बढ़ चुकी हैं. चारू (Charu Asopa) ने इससे पहले सोशल मीडिया पर एक और तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो काफी ग्लैमरस लग रही थीं. लेटेस्ट तस्वीर पर गौर करें तो चारू एक शानदार लोकोशन पर फोटो क्लिक करवाती हुई नजर आ रही हैं. फोटो में एक्ट्रेस ओपन श्रग में नजर आ रही हैं, जिसमें उनका काफी बिंदास अंदाज देखने को मिल रहा है.






ये भी पढ़ें:- Malaika Arora: ड्रेसिंग सेंस पर सवाल उठाने वालों पर भड़की थीं मलाइका, बोलीं-महिलाओं को स्कर्ट की लंबाई से जज किया जाता है