Charu Asopa About Postpartum Depression: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की भाभी चारू असोपा (Charu Asopa) आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. चारू ने दो साल पहले राजीव सेन (Rajeev Sen) संग शादी रचाई थी. 2021 नवंबर में चारू ने बेटी को जन्म दिया था. वह बेटी को जन्म देने के बाद पोस्टपार्टम डिप्रेशन से जूझ चुकी हैं. इन सबसे निकलने में सिर्फ एक्ट्रेस की मदद उनके काम ने की थी. चारू असोपा (Charu Asopa) ने खुलासा किया कि पोस्टपार्टम के बाद का उनका पीरियड कैसा बीता. चारू असोपा (Charu Asopa) पोस्टपार्टम डिप्रेशन जैसी मुश्किल घड़ी से निकलने के लिए सिर्फ अपने काम पर डिपेंड रहीं. हालांकि अभी भी वो रिकवरी रोड पर हैं.


चारू असोपा (Charu Asopa) ने पोस्टपार्टम डिप्रेशन स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं काफी आइसोलेट महसूस किया करती थी. पूरी तरह से उस समय अकेली थी. मेरा वो समय बुरा था. इससे निकलने के लिए मुझे लगता है सिर्फ मेरे काम ने मेरी मदद की. मैं जब छोटे-छोटे कैंपेन किया करती थी, तो मुझे काफी अच्छा महसूस हुआ करता था. मैं जब भी काम करती हूं तो काफी अच्छा महसूस होता है."


ये भी पढ़ें:- Junior NTR: करोड़ों की नेटवर्थ के मालिक हैं जूनियर एनटीआर, एक फिल्म में काम करने की लेते हैं इतनी तगड़ी फीस! 


उन्होंने आगे कहा, 'इसकी वजह से मुझे पोस्टपार्टम डिप्रेशन में मदद मिली है. अब मैं खुद का ध्यान रख रही हूं. मुझे घर से काम करना अच्छा लग रहा है.' जब चारू से पूछा गया कि पोस्टपार्टम डिप्रेशन के बारे में बात करने से क्या इससे बाहर निकलने में मदद मिलती है. कैसे लड़ा जाए इससे. चारू असोपा (Charu Asopa) ने इस पर कहा, एक ऐसी समस्या है डिप्रेशन, जिसके बारे में खुलकर लोग बात करना पसंद नहीं करते हैं. बात करें इसके बारे में. कम से कम हम इन्फ्लूएंसर्स तो इसके बारे में बात ही कर सकते हैं, जिससे बाकी के लोगों में भी लड़ने की ताकत आए.


ये भी पढ़ें:- Dheeraj Dhoopar और Surbhi Chandna जल्द करेंगे रोमांस, सौरभ तिवारी के शेरदिल शेरगिल में आएंगे नजर!