(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Miss India 1994: आमने-सामने थीं Aishwarya Rai और Sushmita Sen, इस सवाल पर नीली आंखों वाली हसीना को पछाड़ सुष्मिता ने पहना था ताज
Bollywood: स वक्त ऐश्वर्या राय(Aishwarya Rai) की खूबसूरती ऐसी थी कि डर से कई लड़कियों ने नाम तक वापस ले लिया था लेकिन फिर भी उसी साल मिस इंडिया का ताज सजा था सुष्मिता सेन के सिर पर जिन्होंने नीली आंखों वाली इस हसीना को पछाड़ दिया था.
ऐश्वर्या राय(Aishwarya Rai) जहां विश्व सुंदरी रह चुकी हैं तो वहीं सुष्मिता सेन(Sushmita Sen) यूनिवर्स की सबसे सुंदर महिला का ताज अपने नाम कर चुकी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों ही हसीनाओं ने 1994 के मिस इंडिया(Miss India 1994) कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था. उस वक्त ऐश्वर्या राय(Aishwarya Rai) की खूबसूरती ऐसी थी कि डर से कई लड़कियों ने नाम तक वापस ले लिया था लेकिन फिर भी उसी साल मिस इंडिया का ताज सजा था सुष्मिता सेन के सिर पर जिन्होंने नीली आंखों वाली इस हसीना को पछाड़ दिया था.
आखिरी राउंड में पूछा गया था ये सवाल
मिस इंडिया 1994 के आखिरी QUESTION राउंड में ऐश्वर्या राय से पूछा गया था कि अगर आपके पति की खूबियों के बारे में पूछा जाए तो आप The Bold' के Ridge Forrester और Santa Barbara के Mason Capwell इन दोनों ही कैरेक्टर में से किसी वरीयता देंगी. तब ऐश्वर्या ने कहा था कि दोनों में से Mason को चुना था.
सुष्मिता से पूछा गया था ये सवाल
वहीं ऐश्वर्या के बाद जब सुष्मिता की बारी आई तो उनसे भारत की टेक्सटाइल विरासत के बारे में सवाल पूछा गया था. जिसका जवाब सुष्मिता ने दिया था कि भारत में परिधानों की विरासत महात्मा गांधी के समय से शुरु हुई है. इस जवाब से जज काफी इम्प्रेस हुए थे. और इसी सवाल के जवाब ने सुष्मिता को मिस इडिया का ताज दिलवा दिया था.
मां के कहने पर डटी रही थीं प्रतियोगिता में
उस साल जब ऐश्वर्या ने मिस इंडिया कॉम्पीटिशन में हिस्सा लिया तो हर किसी को डर लगा था क्योंकि ऐश्वर्या की खूबसूरती ही ऐसी थी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कई लड़कियों ने नाम भी वापस ले लिया था. और उस लिस्ट में सुष्मिता भी एक थीं लेकिन जब उनकी मां को ये बात पता चली तो उन्होंने अपनी बेटी की हिम्मत बंधाई और उन्हें इस प्रतियोगिता में बने रहने के लिए प्रोत्साहित किया. वहीं जहां शुरुआत में सुष्मिता काफी डर रही थीं वहीं कैसे अपनी मां से प्रेरित इस कॉम्पीटिशन में बनी रहीं और जीत का परचम लहरा दिया.