अभिनेत्री सुष्मिता सेन(Sushmita Sen) की बेटी रिनी(Renee) का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है. ये जानकारी खुद अभिनेत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की है. सुष्मिता ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उनकी बेटी रिनी का अकाउंट कुछ मूर्ख लोगों ने हैक कर लिया है. लेकिन उन्हें ये नहीं पता कि वो एक नई शुरुआत करने में खुश होती है. साथ ही उन्होंने रेनी का अकाउंट हैक करने वालों के लिए दुख भी जताया. 





फैंस कर रहे हैं पोस्ट पर कमेंट 


वहीं इस पोस्ट के शेयर होते ही सुष्मिता के फैंस ने इस पर कमेंट करना भी शुरु कर दिया है. कोई इस पर दुख जता रहा है तो कोई जल्द ही इस समस्या का हल निकलने की बात भी कह रहा है. आपको बता दें कि रिनी सेन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर अपनी तस्वीरें, वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उनकी आमिर खान की बेटी इरा खान के साथ बॉन्डिंग की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई थीं. इस तस्वीर मेंआमिर की बेटी इरा और सुष्मिता के लाडली रिनी नज़र आ रही हैं. 


जल्द शॉर्ट फिल्म में आएंगी नज़र


वहीं अगर आप नहीं जानते तो रिनी सेन जल्द ही शॉर्ट फिल्म से एक्टिंग में करियर की शुरुआत करने जा रही हैं जिसका नाम है ‘सुटाबाजी’. इसका ट्रेलर भी नवंबर में जारी हो चुका है. रिनी के साथ इस शॉर्ट मूवी में राहुल वोहरा और कोमल छाबड़ा भी होंगे. 


रिनी को सुष्मिता ने लिया था गोद


आपको बता दें कि रिनी को सुष्मिता सेन ने साल 2000 में गोद लिया था. और वो अब 20 साल की हो चुकी हैं.  सिर्फ रिनी ही नहीं बल्कि वो 2010 में एक और बेटी को गोद ले चुकी हैं जिसका नाम है अलिषा. 1994 की मिस यूनिवर्स सुष्निता सेन ने अब तक शादी भी नहीं की है. लेकिन वो काफी समय से रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं. इसी साल उन्होंने वेब सीरीज़ आर्या से एक्टिंग में फिर से वापसी की. और उनकी वापसी शानदार रही. आर्या में उनके रोल को काफी पसंद किया गया.  


ये भी पढ़ें ः प्रेग्नेंसी में अनुष्का शर्मा आईं एक विज्ञापन में नज़र, बताया अपने नए सफ़र और नन्हीं जान के साथ अनुभव