ब्वॉयफ्रेंड से ब्रेकअप की अफवाहों के बीच Sushmita Sen ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, कही यह बात
सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर Vienna Pharaon की कोट वाली तस्वीर शेयर की है. इसके साथ ही एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा है.
![ब्वॉयफ्रेंड से ब्रेकअप की अफवाहों के बीच Sushmita Sen ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, कही यह बात Sushmita Sen's emotional post amid reports of breakup from boyfriend ब्वॉयफ्रेंड से ब्रेकअप की अफवाहों के बीच Sushmita Sen ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, कही यह बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/31044537/Sushmita-Sen.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी निजी जिंदगी की बातें सार्वजनिक रूप से करना पसंद नहीं करती हैं लेकिन उनकी एक सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा में आ गई है. दरअसल सुष्मिता ने यह पोस्ट ऐसे समय पर शेयर की है जब यह अफवाहें उड़ रही हैं कि उनका ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से ब्रेकअप हो गया है. हालांकि दोनों में से किसी ने ब्रेकअप को लेकर कुछ नहीं कहा है .
सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर Vienna Pharaon का कोट शेयर किया है- “जब कुछ ऐसा होता है, जिससे हम जिंदगी में उबर नहीं पाते, हम अक्सर खुद को ऐसे रिश्तों की तरफ खिंचता हुआ पाते हैं जो हमें दर्द और जख्म देते हैं. या फिर ऐसे रिश्ते जो कभी दर्द और जख्म को छू ही नहीं पाते. हम एक दुहराव वाले रास्ते या फिर उसके विपक्ष वाले रास्ते को अपना लेते हैं. हमारा काम है जागना, खुद को जागरूक करना और उबरने की ओर काम करना. ये हमें खुद और दूसरों से मिलाने के रास्ते पर ले जाता है. ये रास्ता हमें सक्रिय कर देता है लेकिन ये हमें विश्वसनीय हीलिंग की ओर ले जाता है'.”
View this post on Instagram
सुष्मिता ने यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- “पैटर्न खुद को अनजाने में दोहराते हैं... जब तक हम खुद उन्हें नहीं तोड़ते!!! हम सबमें वो शक्ति है कि हम खुद को हील कर सकते हैं... मैं अनुभव से बोल रही हूं!! जब हम पैटर्न, दोहराव, अनजानापन, आदतों के बारे में जागरुक हो जाते हैं... हमें वो पैटर्न जरूर तोड़ देने चाहिए... इससे पहले कि वो हमें तोड़ दें”
सुष्मिता की इस पोस्ट को चार घंटे मे ंहजारों लाइक्स मिल चुके हैं और बड़ी संख्या में लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है. लोग जहां सुष्मिता की मजबूत शख्सियत की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ यह भी पूछ रहे हैं कि सब ठीक है न.
यह भी पढ़ें:
Amrita Rao और RJ Anmol ने अपने बेटे Veer के साथ मनाई पहली होली, मज़ेदार वीडियो किया शेयर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)