(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
TikTok वीडियो बनाने पर सस्पेंड हुई अर्पिता चौधरी अब बन चुकी हैं बड़ी स्टार
TikTok वीडियो बनाने की वजह से सस्पेंड हुई महिला पुलिस कॉन्स्टेंबल अर्पिता चौधरी आज एक बड़ी स्टार बन चुकी हैं. उनके कई वीडियो एल्बम सामने आ चुके हैं. इतना ही नहीं उन्हें फिल्मों के ऑफर भी मिल रहे हैं.
नई दिल्ली: गुजरात पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल अर्पिता चौधरी (Arpita Chaudhary) जिन्हें पुलिस स्टेशन के अंदर टिकटॉक वीडियो (Tittok Video) बनाने के चलते सस्पेंड कर दिया गया था, वह काफी मशहूर हो गई हैं. उनका गुजराती एल्बम वीडियो 'टिक टॉक नी दीवानी' कुछ समय पहले लॉन्च हुआ. अब तक ये गाना 16 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. इस गाने को जिग्नेश कविराज ने गाया है. वहीं इसके बोल मनु रबारी ने लिखे हैं. इस गाने का प्रोडक्शन निशर्ग मोदी ने किया है. ये गाना फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. अर्पिता चौधरी सस्पेंड होने के बाद अब तक चार वीडियो एल्बमों में काम कर चुकी हैं.
एक इंटरव्यू में अर्पिता ने खुलासा किया कि उन्हें खाकी में देखने का सपना उनके पिता का था, लेकिन अब उन्होंने अपनी लाइफ को अपने नियमों से जीने का फैसला किया है. जब गुजराती फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ने की उनकी प्लानिंग के बारे में पूछा गया, तो अर्पिता ने कहा कि उन्हें कई प्रस्ताव मिले हैं लेकिन वह अपने अधिकारियों की परमिशन का इंतजार कर रही हैं.
ये देखिये महिला कांस्टेबसल अर्पिता चौधरी का एक और #TikTok #वीडियो @IndiaTVHindi @indiatvnews @dgpgujarat @PradipsinhGuj https://t.co/efI62q4c7G pic.twitter.com/qfiQ3DTaQR
— Nirnay Kapoor (@nirnaykapoor) July 24, 2019
बता दें कि जुलाई 2019 में अर्पिता चौधरी मेहसाणा के लहंगेनाज पुलिस स्टेशन में ड्यूटी पर तैनात थी और उस दौरान उन्होंने एक टिकटोक वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने विभागीय जांच की और अर्पिता को निलंबित कर दिया. अर्पिता को सस्पेंड करने के बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिली थी.
ये भी पढ़ें:बच्चों के साथ निक और प्रियंका चोपड़ा ने जमकर खेली होली, सामने आया वीडियो