In Pics: रुमर्ड ब्वॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ पार्टी करते दिखीं सुजैन खान, एकता कपूर और रिधि डोगरा भी हुईं शामिल
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान अपनी रुमर्ड ब्वॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ पार्टी करते हुए नजर आए. इस पार्टी में सुजैन की बेस्ट फ्रेंड एकता कपूर और रिधि डोगरा भी शामिल थीं.
![In Pics: रुमर्ड ब्वॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ पार्टी करते दिखीं सुजैन खान, एकता कपूर और रिधि डोगरा भी हुईं शामिल Sussanne Khan gets cosy with rumoured boyfriend Arslan Goni as they party with Ekta Kapoor In Pics: रुमर्ड ब्वॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ पार्टी करते दिखीं सुजैन खान, एकता कपूर और रिधि डोगरा भी हुईं शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/31/d86130faf36145a7b4151ef1fcbe30d7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर परिवार और दोस्तों के साथ अपने अच्छे पलों की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. इस बार उन्होंने अपने दोस्तों के साथ अपनी बीती रात की पार्टी की तस्वीरें शेयर की हैं.
इस तस्वीर में सुजैन खान के रुमर्ड व्बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी और उनकी बेस्ट फ्रेंड एकता कपूर और रिधि डोगरा भी दिखाई दे रहे हैं. तस्वीरों में, हम देख सकते हैं कि सुज़ैन अपने सफेद टॉप और डेनिम स्कर्ट पहने हुए दिख रही हैं. उन्होंने इस आउटफिट के साथ भूरे रंग के कॉफ लेंग्थ जूते पहने हुए हैं, जिसमें वह बेहद बहुत खूबसूरत लग रही हैं.
चिल मोड में नजर आईं एकता कपूर
वहीं, अर्सलान गोनी ग्रे कैजुअल टी-शर्ट के साथ रिप्ड जींस पहने हुए नजर आर रहे हैं. इन तस्वीरों में एकता कपूर भी काफी खूबसूरत और चिल मोड में नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लैक कलर का लंबा टॉप और हील पहना हुआ है. एकता कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी एक तस्वीर शेयर की है.
चर्चा में है सुजैन और अर्सलान का रिलेशनशिप
जैसा कि हम जानते हैं, सुजैन खान पिछले कुछ वक्त से टीवी स्टार अली गोनी के भाई अर्सलान गोनी के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. दोनों कई बार साथ में पार्टी और आउटिंग करते हुए स्पॉट भी हुए हैं. हालांकि, सुजैन और अर्सलान ने अपने लिंक-अप की अफवाहों पर चुप्पी साध रखी है.
इससे पहले, सुजैन खान ने अपने भाई और एक्टर जायद खान, बेटे रेहान और परिवार के साथ घर पर ईद सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की थी.
ये भी पढ़ें-
Video: मिमी की सक्सेस पर कृति सेनन ने दिया दिलचस्प रिएक्शन, शेयर की बेहद प्यारी कविता
श्रद्धा कपूर की पर्सनल चैट हुई लीक, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल, स्पेशल वन से कर रही थीं ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)