Sussanne Khan Arslan Goni: बॉलीवुड के पॉवर कपल माने जाने वाले ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सुजैन खान (Sussanne Khan) की राहें अलग हो गई हैं. डांस, एक्शन और इमोशन का कंप्लीट पैकेज माने जाने वाले ऋतिक रोशन की पत्नी सुजैन खान के नए रिश्ते को लेकर एक बार फिर काफी सरगोशियां हैं. इस बार सुजैन खान ने अपने रयूमर्ड बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया है. साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा नोट भी लिखा है.
फोटो में सुजैन ब्लैक टॉप और गोल्डन मिनी स्कर्ट में अर्सलान गोनी के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. फोटो शेयर करते हुए सुजैन खान (Sussanne Khan) ने लिखा- ‘हैप्पी, हैप्पी हैप्पी बर्थडे. मैं आपके लिए एक ऐसी दुनिया की कामना करती हूं, जो हर उस चीज से भरी हो, जो आप डिसर्व करते हैं. सबसे तेज मुस्कान और प्यार के साथ. आप सबसे अच्छी एनर्जी हैं जो मैंने अब तक देखी है. सबसे तेज और बिना किसी लिमिट के चमकते रहें.
सुजैन खान (Sussanne Khan) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं. सुजैन खान को लेकर चर्चा है कि वह इन दिनों टीवी एक्टर अली गोनी (Aly Goni) के भाई अर्सलान गोनी (Arslan Goni) को डेट कर रही हैं. कई बार दोनों को साथ में स्पॉट भी किया गया है.
Shahid Kapoor ने फिल्म Jersey का BTS वीडियो शेयर कर सबको डराया, लिखा- ''इसमें मेरा खून है''
बता दें कि 19 दिसंबर को अर्सलान गोनी ने अपना जन्मदिन (Arslan Goni Birthday) मनाया, जिसमें सुजैन खान की मौजूदगी बेहद खास रही. इस पार्टी में अनुष्का रंजन और उनके कुछ करीबी दोस्त भी पहुंचे थे. अनुष्का रंजन ने इस बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें सुजैन खान को अर्सलान गोनी के साथ देखा जा सकता है.
अर्सलान गोनी ने भी इंस्टाग्राम पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के वीडियो और फोटो शेयर किए हैं, जिसमें उन्हें सुजैन खान, अनुष्का रंजन, अरबाज खान और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ पार्टी करते देखा जा सकता है.