सुतापा खान को वैलेनटाइंस डे पर आई अपने पति Irrfan Khan की याद, भावुक होती हुई आई नज़र
दिवंगत अभिनेता इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर ने वेलेंटाइन डे पर उनको याद कर सोशल मीडिया पर कुछ भावुक कर देने वाले शब्द साझा किए हैं.
![सुतापा खान को वैलेनटाइंस डे पर आई अपने पति Irrfan Khan की याद, भावुक होती हुई आई नज़र Sutapa Khan remembers her husband Irrfan Khan on Valentine Day gets emotional सुतापा खान को वैलेनटाइंस डे पर आई अपने पति Irrfan Khan की याद, भावुक होती हुई आई नज़र](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/29122819/IRFAN-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर ने खास दिन यानी वैलेनटाइंस डे पर उन्हें याद किया. इस खास दिन पर इरफान को याद कर सुतापा भावुक होती नजर आईं और साथ ही सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की है. सुतापा ने फोटो को शेयर करने के साथ काफी भावुक कर देने वाला नोट भी लिखा है, 'हम जिंदा हैं क्योंकि आपकी आत्मा हम सबके अंदर रहती है, इरफान हमेशा.'
View this post on Instagram
इरफान खान के परिवार वाले अभी भी इस दर्द से उभर नहीं पाए है और हर खास मौके पर कोई न कोई उन्हे याद करता दिखाई देता है. इससे पहले दिवाली पर इरफान खान के बेटे अयान ने भी एक फोटो शेयर करके उनको याद किया था और लिखा था कि, दिवाली से पहले जब बाबा ने उन्हें खाना खिलाया था और उन्होंने उन्हें अकेले चलने के लिए सही चीजें खिलाई थीं.’
View this post on Instagram
आपको बता दें, इरफान खान का निधन कैंसर जैसी बीमारी के कारण हुआ था और इरफान खान इस बिमारी से लगातार दो सालों तक जंग लड़े थे. वहीं इरफान ने साल 2020 में अप्रैल के महीने में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. इरफान खान को साल 2018 में उन्हें न्यूरोइंडोक्राइन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी हुई थी, इसके इलाज के लिए वो विदेश भी गए थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)