बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता इरफान की पत्नी सुतापा सिकदर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस तस्वीर में उन्होंने अपने इरफान की कब्र की तस्वीर शेयर की है, जोकि फूलों से सजी हुई हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने दिवंगत पति के लिए एक लंबा चौड़ा नोट भी लिखा है. ये नोट लुईस ग्लुक नाम की कविता है. जिन्हें नोबेल प्राइज से हाल ही में नवाजा गया है. इस कविता को शेयर करते हुए सुतापा ने हैशटैग के साथ जीवन और मौत को सेलिब्रेट करने की बात कर रही हैं.


लुईस ग्लुक की कविता को सुतापा ने अपने दिवंगत पति इरफान खान को समर्पित की है. उन्होंने लिखा,"मैं तुम्हें कुछ बताना चाहती हूंः हर रोज लोग मर रहे हैं. और यह सिर्फ शुरुआत है. हर दिन घरों में अंतिम संस्कार होता है. नई विधवाओं का जन्म होता है, नए अनाथ होते हैंवो हाथ जोड़कर बैठ जाते हैं और इस जिंदगी के बारे में फैसला करने की कोशिश में जुट जाते हैं.


यहां देखिए सुतापा सिकदर का इंस्टाग्राम पोस्ट-





इसके बाद वह कब्र में रहते हैं, कई बार पहली बार जाते हैं. वे लोग रोने से डर रहे हैं. कई बार वह नहीं रोते. कोई व्यक्ति झुक जाता है, उन्हें बताता है कि आगे क्या करना है, जिसका मतलब हो सकता है कुछ शब्द कहते हैं, कभी-कभी खुले कब्र में गंदगी फेंकते हैं.


29 अप्रैल को हुआ था इरफान का निधन


यहां आपको बता दें कि इरफान खान ने 29 अप्रैल 2020 को मुंबई में अपनी अंतिम सांसे ली थीं. वो पिछले दो साल से कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रहे थे. उनका जाना पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा झटका था.


Bhojpuri Song: यूट्यूब पर 'यार ट्रेंडिंग में भतार पेंडिंग में' गाने का धमाल, खेसारी-अंजलि की दिखी रोमांटिक केमेस्ट्री