टीवी क्विज शो केबीसी सीजन 12 में एक से एक दिलचस्प लोग पहुंचते है. हाल ही में स्वप्निल चव्हाण इस शो में हॉटसीट पर पहुंचे. उन्होंने शानदार खेल दिखाया और 25 लाख की राशि जीतने में कामयाब रहें. हालांकि उन्हें 50 लाख के सवाल का जवाब नहीं पता था और उन्होंने रिस्क ना लेते हुए गेम शो को छोड़ने का फैसला किया.
स्वप्निल चव्हाण के साथ खेल की शुरुआत हुई. हॉट सीट पर मंगलवार को जगह बनाने के साथ उन्होंने 5 सवालों का जवाब दे दिया था, लेकिन हूटर बजने के कारण खेल को बीच में ही समाप्त करना पड़ा. स्वप्निल चव्हाण घर 25 लाख रुपये लेकर गए. 50 लाख के सवाल पर उन्होंने शो को क्विट करने का फैसला लिया. लेकिन आपको बता देते है वो क्या सवाल था जो वो इसका जवाब नहीं दे पाए.
इंडियन मर्चेंट्स चेंबर के कौन-से भावी प्रेसिडेंट 1901 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे? इस सवाल के ऑप्शन थे A- फिरोजशाह मेहता, B- दिनशा इडलजी वाचा, C- बदरुद्दीन तैयबजी, D-दादाभाई नौरोजी
स्वप्निल चव्हाण को इस सवाल का जवाब नहीं पता था और उन्हें गेम शो को क्विट कर दिया हालांकि अमिताभ ने जब उनसे गेस करने को कहा तो उन्होंने ऑप्शन डी चुना. बता दें कि इसका सही जवाब दिनशा इडलजी वाचा था. स्वप्निल चव्हाण मुंबई के रहने वाले हैं. इन्होंने अपनी जॉब छोड़कर खुद अपना बिजनेस शुरू करने का निर्णय लिया था, लेकिन महामारी ने सब तहस-नहस कर दिया. केबीसी 12 में आने का उनका सबसे महत्वपूर्ण कारण था, बिजनेस को दोबारा शुरू करना.