बॉलीवुड स्टार्स से जुड़े कोई किस्से हों या उनके पोस्ट या फिर उनकी बचपन की तस्वीर, हर कुछ सोशल मीडिया पर सामने आते ही फैंस के बीच छा जाता है. अब फिर एक छोटी बच्ची की झलक वायरल हो रही है, जिसे पहचान पाना बच्चों का खेल नहीं है.


सामने आई तस्वीर में आप देख सकते हैं कि सिर पर कैप लगाए अपनी मां की गोद में नजर आ रही यह बच्ची कुछ कहने की कोशिश करती दिख रही है. वैसे आसानी के लिए एक छोटा इशारा देते हुए बताते हैं आपको कि तस्वीर मे दिख रही यह बच्ची आज बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा हैं. वह अपनी फिल्मों के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.





अपने निजी व प्रोफेशन से जुड़ी हर चीजें फैंस संग साझा करती हैं. यहां तक हर सामाजिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं. अब उम्मीद करते हैं कि आप इस बच्ची को पहचान गए होंगे. अगर अब भी आप नहीं समझ पाए तो चलिए बता देते हैं आपको की यह नन्ही बच्ची कोई और नहीं अपनी बेबाकपन के लिए मशहूर रहने वाली स्वरा भास्कर हैं. बताते चलें कि यह तस्वीर खुद स्वरा ने ही अपनी मां को जन्मदिन विश करते हुए शेयर की थी, जो इस समय खूब वायरल हो रही है. स्वरा लंबे समय से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में हैं, जहां वह हर बार अलग-अलग किरदारों में ढली नजर आती हैं. मालूम हो कि, स्वरा भास्कर ने पहले थिएटर में काम किया, फिर 2008 में मुंबई आ गईं. पहली ही फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ में उनके रोल को खूब पसंद किया गया. रांझना निल बटे सन्नाटा, अनारकली ऑफ अराह, वीरे दी वेडिंग, प्रेम रतन धन पायो और चिल्लर पार्टी जैसी फिल्मों में वह दमदार रोल में नजर आईं. उन्हें तनू वेड्स मनू में बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड मिल चुका है.


यह भी पढ़ें-


निक्की तंबोली को हुआ बिग बॉस 15 के इस कंटेस्टेंट से प्यार ! एक्ट्रेस ने जता डाली शादी की इच्छा


25 साल बाद आमने–सामने आईं दिल तो पागल है की पूजा और निशा, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर मिलीं तो यादें फिर हुईं ताज़ा