बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) सज धज के पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर बादशाह (Badshah) के एक गाने पर डांस करती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो के जरिए एक्ट्रेस सुर्खियों में एक बार फिर से आ गई हैं. स्वरा भास्कर की गिनती उन सेलेब्रिटीज में की जाती है जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. स्वारा भास्कर देश और बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े हर मुद्दे पर अपनी बात को बेझिझक रखती हुए नज़र आती हैं. कई बार वो अपने बयान को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल होती हुई भी दिखाई देती हैं.





हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अपने इस डांस वीडियो में स्वरा खूबसूरत लहंगे में नज़र आ रही हैं. स्वरा भास्कर वीडियो में डांस फ्लोर पर मस्त अंदाज में और नीचे की ओर देखते हुए घूमती हुई दिखाई दे रही हैं. डांस के बाद एक्ट्रेस फ्लोर पर डांस करने के लिए किसी और को भी बुलाती हुई नज़र आ रही हैं. स्वारा भास्कर अपने किसी करीब के एक दोस्त की शादी को एटेंड करने के लिए लखनऊ पहुंची थीं. इस वीडियो को 7 घंटे पहले शेयर किया गया था और अभी तक इस वीडियो को कई व्यूज मिल चुके है.





वर्कफ्रंट की बात करें तो स्वरा, करीना कपूर खान, सोनम कपूर और शिखा तलसानिया की फिल्म वीरे दी वेडिंग के सीक्वल में काम करती दिखाई देंगी. सूत्रों के अनुसार इस फिल्म में वो सभी एक्ट्रेसेस शामिल होगी जो पहले सीक्वल में थीं. इस फिल्म के सीक्वल के लिए सभी उत्साहित हैं.