पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा(Barack Obama) अपने स्टाइल के लिए खासतौर से जाने जाते हैं. वहीं इन दिनों उनका एक नया वीडियो सामने आया है. जो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर खुद को कमेंट करने से स्वरा भास्कर(Swara Bhaskar) भी नहीं रोक पाई.
इस वीडियो को खुद बराक ओबामा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. जिस पर स्वरा भास्कर ने भी रिप्लाई करते हुए उनकी जमकर तारीफ की है. सबसे पहले आप इस वीडियो को देखिए.
बराक ओबामा ने खेला बास्केट बॉल
इस वीडियो में नज़र आ रहा है कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा बॉस्केट बॉल परिसर में हैं जहां वो एक बॉल को कैच करते हैं और दूर से ही बास्केट नेट में बॉल को बड़ी ही आसानी से बॉल डाल देते हैं. जिसे देख लोग उन्हें चीयर करना शुरु कर देते हैं. और ओबामा कहते हैं -, "यह चीज है, जो मैं करता हूं..."
स्वरा भास्कर ने किया ये कमेंट
इस वीडियो पर जहां हज़ारों लोग कमेंट कर रहे हैं तो वहीं स्वरा भास्कर ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने लिखा - "इस व्यक्ति का स्वैग..."
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. और वो अक्सर अपनी पोस्ट शेयर करती रहती हैं, हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखने वालीं स्वरा बेबारी से अपनी बात रखती हैं. वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही वो 'शीर कोरमा' में नजर आने वाली हैं. जिसमें वो दिव्या दत्ता और शबाना आजमी के साथ नज़र आएंगी. वहीं इससे पहले वो रसभरी नाम की फिल्म में नज़र आई थीं जो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म को लेकर काफी विवाद सामने आया था. इसके कंटेंट पर लोगों ने खूब सवाल उठाए थे.
तनु वेड्स मनु से की बॉलीवुड में एंट्री
स्वरा भास्कर ने साल 2011 में तनु वेड्स मनु से बॉलीवुड में एंट्री ली थी. ये फिल्म जबरदस्त हिट रही थी. और इस फिल्म में स्वरा के रोल को खूब सराहा गया था.