स्वरा भास्कर और कंगना रनौत दो ऐसी अभिनेत्री हैं जो कि अक्सर विभिन्न मुद्दों पर सोशल मीडिया पर आमने-सामने आ जाती हैं. दोनों एक दूसरे के विचारों की आलोचना करती रहती हैं.
कंगना के साथ मतभेदों पर स्वरा ने अब खुलकर बात की है. स्वरा ने कहा कि वे उन्हें व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानतीं. लेकिन वे प्रभावशाली पद पर बैठे ऐसे हर इंसान के खिलाफ हैं, जो अपनी शक्ति का गलत इस्तेमाल नफरत फैलाने के लिए कर रहा है.
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में स्वरा ने कहा कि वह किसी व्यक्ति विशेष के बारे में ज्यादा नहीं बोलना चाहतीं, न ही उनके मामले में पड़ना चाहती हैं. क्योंकि वह अनावश्यक सुर्खियों में हैं.
स्वरा ने कहा, “लेकिन बस इतना कहना चाहती हैं कि नफरत, कट्टरता और सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने के लिए अपने मंच का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. यह काफी दुखद है और स्तर में गिरावट दिखाता है.”
कंगना पर निशाना साधते हुए स्वरा ने कहा, "मुझे लगता है कि उसका ताजा ट्वीट नाथूराम गोडसे का बचाव कर रहा था या नाथूराम गोडसे के बचाव की कोशिश कर रहा था. मैंने कहा कि तुम क्या कर रही हूं? अगर तुम्हारे पास प्रभावित करने की ताकत है और तुम उसका गलत इस्तेमाल नफरत फैलाने के लिए करते हो तो यह सही नहीं है."
स्वरा ने यह भी कहा कि व्यक्तिगत तौर पर उन्हें कंगना में कोई दिलचस्पी नहीं है. लेकिन आइडियोलॉजी को लेकर मतभेद हैं. वे कहती हैं, "जिस तरह से वह कट्टरता को नॉर्मलाइज कर रही है, मुझे उससे दिक्कत है. मुझे लगता है कि यह जहर है."
यह भी पढ़ें:
बचना ओ हसीनों: बचपन के दोस्त की बीवी से Salman khan बोले- अब भी वक्त है भाग जाओ