स्वरा भास्कर की मां इरा को लगी चोट, आनन फानन में गाड़ी से लंबा सफर तय कर मुंबई से दिल्ली पहुंची एक्ट्रेस
स्वरा भास्कर को जब पता चला कि उनकी मां को फ्रैक्चर हो गया है, तो वह विशेष अनुमति लेकर मुंबई से दिल्ली आईं.
![स्वरा भास्कर की मां इरा को लगी चोट, आनन फानन में गाड़ी से लंबा सफर तय कर मुंबई से दिल्ली पहुंची एक्ट्रेस Swara Bhaskar travelled by road from mumbai to delhi to meet her mother as she got fractured amid lockdown स्वरा भास्कर की मां इरा को लगी चोट, आनन फानन में गाड़ी से लंबा सफर तय कर मुंबई से दिल्ली पहुंची एक्ट्रेस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/21121227/swara-bhaskar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर लॉकडाउन के दौरान आनन फानन में मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हो गईं. दरअसल स्वरा भास्कर की मम्मी बीमार हैं. स्वरा भास्कर को जब पता चला कि उनकी मां को फ्रैक्चर हो गया है, तो वह विशेष अनुमति लेकर मुंबई से दिल्ली आईं. कोरोनावायरस महामारी के चलते जारी लॉकडाउन में स्वरा ने अपनी कार से इस लंबी दूरी को तय किया.
स्वरा ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "जब मुझे पता चला कि मेरी मां गिर गई हैं और उनके दाहिने हाथ में फ्रैक्चर हो गया है, तो मैं बेहद परेशान हो गई. उस वक्त मुझे जल्द से जल्द दिल्ली भागने का ख्याल आया, ताकि मैं उनकी देखभाल कर सकूं, लेकिन लॉकडाउन के चलते यह मुमकिन नहीं था."
स्वरा ने आगे कहा, "तो जल्द से जल्द जैसे ही प्रक्रिया की शुरूआत हुई, मैंने मुंबई से दिल्ली सड़क के रास्ते जाने के लिए आवेदन किया. यह एक काफी लंबा सफर रहा, एक रात के ठहराव के साथ पूरे दो दिन लगे. यह एक लंबा, लेकिन सुरक्षित सफर रहा और सफर की अनुमति मिलने के चलते मैं आभारी हूं. अब मैं यहां अपनी मां के साथ हूं. मैं उनके बालों में कंघी करने और कपड़े बदलने में उनकी मदद कर रही हूं. मैंने स्व-एकांतवास और होम क्वारंटाइन की प्रक्रिया का पालन किया."
आपको बता दें कि स्वरा भास्कर प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को बेहद शानदार तरीके के हैंडल करती हैं. वर्क फ्रंट और शूटिंग के साथ साथ स्वरा दिल्ली में रहने वाले अपने माता पिता से समय मिलते ही मिलने के लिए पहुंच जाती हैं. इसके साथ ही स्वरा अपने बेबाक अंदाज के लिए भी फैंस के बीच खासा मशहूर हैं. बताते चलें कि स्वरा भास्कर की मम्मी इरा भास्कर जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं और कैंपस में ही रहती हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)