एक ट्वीट, सिर्फ एक ट्वीट से कैसे कोई शख्स सुर्खियों में जाता है, इसका ताजा उदाहरण हैं अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना. जिनके एक ट्वीट से वो इन दिनों सुर्खियों में छाईं हुईं हैं. रिहाना ने भारत में हो रहे किसान आंदोलन को लेकर एक टिवीट किया जिसके बाद वो काफी वो लाइम लाइट में आ ही गईं साथ ही उन्हें जमकर टारगेट भी किया जा रहा है.


अब एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी रिहाना को लेकर एक ट्वीट किया है. जिसमें स्वरा ने तंज करते हुए रिहाना को टुकड़े-टुकड़े गैंग का इंटरनेशनल सदस्य बताया है. स्वरा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक एक कप की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है ‘ शूटिंग का दिन टुकड़े-टुकड़े गैंग की हाल ही में बनीं इंटरनेशनल सदस्य रिहाना को समर्पित करती हूं. बहन रिहाना’





हमेशा कि तरह स्वरा का ये ट्वीट भी जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं.


स्वरा ने ट्विटर पर एक कप की तस्वीर शेयर की है जिसके ऊपर लिखा है ‘वर्क वर्क वर्क’ ये तस्वीर शूटिंग के सेट की है जिसके बैकग्राउंट में लाइट, कैमरा और कुछ क्रू मेंबर बैठे दिखाई दे रहे हैं.


स्वरा हमेशा समाज से जुड़े मामलों और साथ ही राजनीतिक मामलों में हमेशा अपना पक्ष रखती हैं. जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल भी किया जाता है लेकिन, स्वरा पीछे नहीं हटतीं और अपने बेबाक अंदाज से अपनी बात कहतीं रहतीं है.


आपको बता दें कि भारत मे हो रहे किसन आंदोलन को लेकर अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना ने एक टिवीट किया था. जिसके बाद बॉलीवुड से लेकर क्रिकेटर्स और कई नेताओं ने रिहाना पर निशाना साधा था और उन्हें भारत के अंदरूनी मामलों में दखल ना देने कि सलाह भी दी थी.


गौरतलब है कि रिहाना के टिवीट को लेकर बॉलीवुड में दो गुटों में बंट गया है. एक तरफ जहां बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौच लगातार रिहाना पर तीखा हमला कर रहीं है तो दूसरी तरऱ स्वरा भास्कर, तापसी पन्नू रिहाना को सपोर्ट कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें-

छोटे कपड़ों में PM Modi से मिली थीं Priyanka Chopra, हुई थी खूब आलोचना, अब एक्ट्रेस ने बताई वजह

लाल साड़ी में यूपी-बिहार लूटने आईं Shilpa Shetty, ऐसे कमर लचकाई कि देखने वाले घायल हो गए