फरवरी 2019 के बाद पहली बार घर में गुजारी रात, Swara Bhasker ने शेयर की घर के मेकओवर की तस्वीरें
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने हाल ही में अपने घर को रेनोवेट कराया है. और करीब ढाई साल बाद वो अपने घर में फिर से पहुंची हैं.
![फरवरी 2019 के बाद पहली बार घर में गुजारी रात, Swara Bhasker ने शेयर की घर के मेकओवर की तस्वीरें Swara Bhasker shared a glimpse of the makeover of the old house फरवरी 2019 के बाद पहली बार घर में गुजारी रात, Swara Bhasker ने शेयर की घर के मेकओवर की तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/31/103324dd1be6c37f28ae509b3eeaade4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने मेकओवर के बाद घर में अपनी पहली रात की कुछ तस्वीरों को अपने फैन्स के साथ शेयर किया है. एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंटर पर ये तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में उनके भाई इशान और मां इरा भास्कर भी दिखाई दे रहे हैं.
पुराने घर में शिफ्ट हुई स्वरा
तस्वीरों को कैप्शन देते हुए स्वरा भास्कर ने लिखा कि मैं करीब ढाई साल बाद अपने नए, पुराने घर में शिफ्ट हुई. अपने घर में फरवरी 2019 के बाद पहली रात, ब्लैस्ड फील कर रही हूं. महामारी के दौर में हम सभी की जिंदगियां बदल गई हैं. हमने काफी कुछ खोया भी है. हालांकि अभी भी बहुत कुछ ऐसा है जिसके लिए हमें आभारी होना चाहिए. शुभ रात्रि. इस दौरान स्वरा भास्कर ने अपनी मां और भाई की पोज देते हुए तस्वीर शेयर की है.
मां को बताया घर का बॉस
वहीं इसके बाद स्वरा ने एक और ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने अपनी मां की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि बॉस मम्मा, ये सुनिश्चित करती हैं कि मैं घर पर जरूर आऊं.
स्वरा ने बताया घर का फेवरेट स्पॉट
वहीं शुक्रवार को स्वरा ने एक पोस्ट शेयर करने घर में अपने फेवरेट स्पॉट का जिक्र किया था. उन्होंने घर की लाइब्रेरी को अपनी पसंदीदा जगह बताया, जहां उन्होंने तस्वीरों, बुक्स का कलेक्शन किया है. स्वरा ने लिखा कि अपने पुराने घर पहुंच चुकी हूं. इससे साफ है कि उनका सबसे पहला काम अपनी किताबों को बुकशेल्फ में रखना ही है.
फैन्स से मांगा था फीडबैक
पिछले महीने ही स्वरा भास्कर ने अपने घर में चल रहे रेनोवेशन की तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर की थीं. साथ ही इसे लेकर फैन्स से फीडबैक भी मांगा था. उनके लिविंग रूम में वुडन स्लाइडिंग डोर्स लगाए गए हैं जहां से बाहर की ग्रीनरी दिखाई देती है. साथ ही उन्होंने घर की किचन और मेकअप रूम की भी तस्वीरें शेयर की थीं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)