नई दिल्ली: बॉलीवुड अदाकारा स्वरा भास्कर ने नस्लवाद पर प्रतक्रिया दी है. उन्होंने डैरेन सैमी के साथ पेश आई नस्लीय घटना के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने आईपीएल टीम हैदराबाद सनराइजर्स के खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के क्रिकेटर से माफी मांगने की नसीहत दी है.


अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद नस्लवाद और रंगभेद के खिलाफ आंदोलन की झड़ी लग गई है. आंदोलन को दिग्गज हस्तियों समेत सेलेब्रिटी का भी बड़े पैमाने पर समर्थन मिल रहा है. नाइंसाफी के खिलाफ शुरू हुई आवाज पर बॉलीवुड की कई हस्तियों ने खुलकर अपनी बात कही है.


डैरेन सैमी के समर्थन में स्वरा भास्कर


इस कड़ी में अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने डैरेन सैमी का समर्थन किया है. उनके खुलासे के बाद स्वरा ने ट्विटर पर लिखा कि सनराइजर्स के खिलाड़ियों को उनसे माफी मांगनी चाहिए. इसके अलावा अपनी बात को धार देने के लिए उन्होंने कई हैशटैग का इस्तेमाल भी किया.



वहीं डैरेन सैमी ने भी स्वरा भास्कर के ट्वीट के जवाब में लिखा, “मैं अपने साथ पेश आई नस्लीय टिप्पणी की घटना का खुलासा कर इसके बारे में लोगों को जागरुक करना चाहता था. मुझे गलत ना समझा जाए. इस मौके का फायदा उठाया जाए जिससे भविष्य में ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना ना घटे. कोई माफी उसी वक्त मांग सकता है जब उसे लगे कि उससे गलती हुई है. मुझे अपने अश्वेत होने पर गर्व है और ये कभी नहीं बदलेगा.”



क्रिकेटर ने किया था नस्लीय टिप्पणी का खुलासा


आपको बता दें आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले डैरेन सैमी ने खुलासा किया था कि उन्हें भी रंगभेद का सामना करना पड़ा था. लीग के दौरान उन्हें ‘कालू’ कहा जाता था. हालांकि उन्हें उस वक्त इसका मतलब समझ नहीं आया. मगर अब उन्हें समझ आया है कि दरअसल ये टिप्पणी उनके रंग को लेकर थी.


ये भी पढ़ें:

जब छोटे भाई सोहेल को बचाने के चक्कर में सलमान खान की हो गई थी पिटाई!


क्यों अल्कोहल वाले सैनिटाइजर से फोन नहीं साफ करने की सलाह दे रही हैं हिना खान?