Bachchan Family Diwali: Amitabh Bachchan ने परिवार संग मनाई दिवाली, श्वेता बच्चन ने शेयर की फोटो
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा ने दिवाली सेलिब्रिशन की फोटो शेयर की है. इस फोटो में बिग बी और श्वेता के अलावा अभिषेक बच्चन और जया बच्चन भी नजर आ रहे हैं.
![Bachchan Family Diwali: Amitabh Bachchan ने परिवार संग मनाई दिवाली, श्वेता बच्चन ने शेयर की फोटो Sweta Bachchan shares Amitabh Bachchan Family Diwali Photo on Instagram Bachchan Family Diwali: Amitabh Bachchan ने परिवार संग मनाई दिवाली, श्वेता बच्चन ने शेयर की फोटो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/05/978ab0fe3debbcd6d7ed1a98d2a4a554_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bachchan Family Diwali Photo: गुरुवार को देशभर में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया है. बॉलीवुड और टीवी स्टार्स के दिवाली सेलिब्रेशन फोटो लगातार सामने आ रहे हैं. इस बीच बच्चन परिवार की दिवाली स्पेशल फोटो भी सामने आ चुकी है. यह फोटो अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने शेयर किया है.
दरअसल, श्वेता बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिवाली के दिन की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में बच्चन परिवार एक साथ कैमरे के सामने पोज देता नजर आ रहा है. हालांकि इस फोटो में ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या नदारद हैं. फोटो में जहां एक ओर अभिषेक बच्चन अपनी मां जया बच्चन के साथ पोज देते दिख रहे हैं, वहीं दूसरी ओर श्वेता बच्चन अपने पिता अमिताभ बच्चन के कंधे पर सिर रखे दिख रही हैं.
वहीं दिवाली सेलिब्रेशन को लेकर अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा कि दिवाली की रात है, एक कमरे में पूरा परिवार इकट्ठा है लेकिन सब अपने अपने फोन में व्यस्त हैं. इस दौरान बिग बी ने अपनी पुरानी दिवाली पार्टियों को याद करते हुए लिखा - दोस्त, परिवार और रिश्तेदारों की शुभकामनाओं से गूंजता घर और इस साल, दिवाली पर बिल्कुल शांति है. ना ही पटाखों का शोर है - जो शायद सरकारी आदेश के कारण है.
View this post on Instagram
उन्होंने आगे लिखा कि कमरे में भी इतने सदस्य है लेकिन सब अपने फोन पर व्यस्त. तकनीक ने हमारे साथ क्या कर दिया है. यादें बनाने का भी समय नहीं है. बिग बी ने हर साल की तरह इस साल की भी दिवाली अपने परिवार के साथ मनाई. लक्ष्मीपूजा के बाद सभी रिश्तेदार जलसा में पहुंचे. बता दें कि अमिताभ बच्चन इनदिनों अपने शो केबीसी की शूटिंग में व्यस्त है. अमिताभ बच्चन केबीसी के सेट पर हमेशा अपने कंटेस्टेंट के साथ मौज-मस्ती करते नजर आते हैं.
यह भी पढ़ें:- Hrithik Roshan ने दीवाली सेलिब्रेशन की हैप्पी फैमली फोटोज की शेयर, Sussanne Khan ने बेटों के साथ मनाया त्योहार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)