मुम्बई: दुनिया के सबसे बड़े म्यूजिक लेबल में से एक और बॉलीवुड में बड़ी-बड़ी फिल्मों के निर्माण से लेकर बड़े पैमाने पर सिंगल वीडियो बनानेवाली कंपनी टी-सीरीज के मुम्बई स्थित दफ्तर को महानगर पालिका (बीएमसी) ने‌ सील कर दिया गया है. शनिवार को टी-सीरीज की इमारत में रहनेवाले ग्राउंड स्टाफ में से एक शख्स कोरोना पॉजिटिव निकला और उसके बाद टी-सीरीज के अंधेरी स्थित इमारत को सील कर करने की कार्रवाई बीएमसी की ओर से की गयी.



एबीपी न्यूज़ ने जब टी-सीरीज़ से इस खबर की पुष्टि के लिए संपर्क किया, तो कंपनी के प्रवक्ता ने इस खबर को सही ठहराया. प्रवक्ता ने कहा कि लॉकडाउन के चलते इस इमारत में न तो किसी तरह का कोई काम हो रहा था और न ही कोई कर्मचारी वहां किसी काम के लिए जा रहा था, मगर उसी इमारत में कंपनी के सुरक्षाकर्मियों और अन्य ग्राउंड स्टाफ के रहने की व्यवस्था है. प्रवक्ता ने‌ कहा कि वहां रहनेवाले ग्राउंड स्टाफ में से एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया और उसके बाद बीएमसी ने नियमनुसार इमारत को सील करने की कार्रवाई की.



उल्लेखनीय है कि टी-सीरीज से जुड़े एक शख्स को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने‌ और उसे अस्पताल में भर्ती कराये जाने के अलावा के कंपनी की इमारत में उस शख्स के साथ रह रहे तीन-चार और सहकर्मियों को भी क्वारंटाइन किया गया है, जिनका टेस्ट कर पता लगाया जाएगा कि कहीं वो भी कोरोना से संक्रमित नहीं हैं.


बता दें 1983 में गुलशन कुमार द्वारा स्थापित और उनकी हत्या के बाद उनके बेटे भूषण कुमार द्वारा संचालित म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज की जिस इमारत को बीएमसी ने सील किया है, वह 7 साल पुरानी है. कंपनी का पूरा दफ्तर मार्च महीने के अंत में पुराने दफ्तर से 100-150 कदमों की दूरी पर बनी 15 मंजिला नयी इमारत (टी-सीरीज बिजनेस पार्क) में शिफ्ट होनेवाला था. लेकिन लॉकडाउन के चलते ऐसा मुमकिन नहीं हो सका.



यहां पढ़ें