Nach Punajaban Song : धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'जुग जुग जियो' इन दिनों काफी चर्चा में है. हाल ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है जो रिलीज़ होते ही एक विवाद में फंस गया है. दरअसल, ट्रेलर में एक गाना दिखाया गया है जिसके बोल हैं 'नाच पंजाबन'. रिलीज़ होते ही ये गाना लोगों की ज़ुबान पर चढ़ गया है, लेकिन मसला ये है कि पाकिस्तान के एक जानेमाने  सिंगर अबरार उल हक ने करण जौहर पर गाना चोरी करने का अरोप लगाया है. अबरार का कहना है कि ये उनका गाना है और उन्होंने इसे किसी भी भारतीय फिल्म को नहीं बेचा. हालांकि अबरार के दावे पर टी-सीरीज़ ने भी जवाब दिया है और साफ कर दिया है कि उन्होंने कानूनी तौर पर इस गाने के राइट्स खरीदे हैं.


सिंगर ने लगाया ये आरोप...
धर्मा प्रोडक्शन की लताड़ लगाते हुए अबरार ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'मैंने अपना गाना 'नाच पंजाबन' किसी भी हिंदी फिल्म को नहीं बेचा है.मैंने इसके राइट्स रिजर्व रखे हुए हैं, ताकी हर्जाने के लिए कोर्ट जा सकूं. करण जौहर जैसे निर्माताओं को गाने कॉपी नहीं करने चाहिए. ये मेरा 6th गाना है जिसे कॉपी किया गया है और मैं इसकी इजाज़त बिल्कुल नहीं दूंगा.' दूसरे ट्वीट में अबरार ने लिखा 'नाच पंजाबन गाने का लाइसेंस किसी को नहीं दिया गया है. अगर कोई इस बात का दावा कर रहा है तो एग्रीमेंट दिखाएं. मैं लीगल एक्शन लूंगा'. #NachPunjaban










टी-सीरीज़ ने दिया जवाब
अबरार के दावों पर टी-सीरीज़ ने भी जवाब दिया है. टी-सीरीज़ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'नाच पंजाबन' एलबम के 'नाच पंजाबन'' गाने के राइट्स हमने कानूनी तौर पर खरीदे हैं. जो iTunes पर 1 जनवरी 2002 को रिलीज़ किया गया था, जो कि लॉलीवुड क्लासिक पर भी उपलब्ध है. जिसे मीवू बॉक्स रिकॉर्ड्स ऑपरेट करता है. बाकी जब इस गाने को रिलीज़ किया जाएगा तब सारे क्रिडेट्स दे दिए जाएंगे'.