Priyanka Chopra ने पति Nick Jonas को किया रोस्ट तो Taapsee Pannu बन गईं फैन, कही ये बात
Taapsee Becomes Priyanka's Fan: जिस तरीके से प्रियंका ने अपने पति निक जोनास को उनके फैमिली रोस्ट शो में रोस्ट किया वो देखकर तापसी पन्नू उनकी फैन बन गईं.
![Priyanka Chopra ने पति Nick Jonas को किया रोस्ट तो Taapsee Pannu बन गईं फैन, कही ये बात Taapsee Pannu becomes fan of Priyanka chopra for taking down Nick in Jonas Brothers Family Roast, said- what a woman Priyanka Chopra ने पति Nick Jonas को किया रोस्ट तो Taapsee Pannu बन गईं फैन, कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/25/5ae0ce2d67213bf0b496030e99e7a0d9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jonas Brothers Family Roast: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने इंडस्ट्री में अपने शानदार अभिनय के बदौलत ख़ास पहचान हासिल की है. तापसी का नाम टॉलीवुड यानि साउथ फिल्मों की टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में भी शुमार हैं. एक्ट्रेस ने बॉलीवड में नाम शबाना, मुल्क, मनमर्जियां जैसी कई हिट फिल्में दी हैं. तापसी के फैन्स उनके जीवन से जुड़ी कई बातों के बारे में जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस इस वक्त किससे इंस्पायर्ड है? कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा से. जिस तरीके से प्रियंका ने अपने पति निक जोनास को उनके फैमिली रोस्ट शो में रोस्ट किया वो देखकर तापसी पन्नू से रहा नहीं गया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर प्रियंका के लिए स्टोरी शेयरी की. जिसमें लिखा- ' प्रियंका तुम वुमन गोल हो, ''What a woman!''
दरअसल प्रियंका चोपड़ा का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रिंयका चोपड़ा भरी महफिल में सामने बैठे पति निक जोना और जोनास बरदर्स का मजाक उड़ाती दिखाई दे रही हैं. इस रोस्टिंग वीडियो में प्रियंका चोपड़ा ने 10 साल के ऐज डिफ्रेंस से लेकर सक्सेसफुल करियर तक कई चीजों को लेकर पति निक जोनास पर कमेंट किया है.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
जोनस ब्रदर्स को रोस्ट (मजाक उड़ाना) करने वाला शो ‘द जोनस ब्रदर्स फैमिली रोस्ट’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुका है. शो का एक छोटा सा हिस्सा प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था जिसे देखकर हर कोई प्रियंका की तारीफ कर रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)