Taapsee Pannu Revelation: जब बाल कटवाने के लिए तापसी पन्नू ने खुद अपने बालों में चिपका लिया था च्विंगम और रोते-रोते पहुंची थीं घर...
Taapsee Pannu on her life: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू का नाम साउथ की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है. फिल्म नाम शबाना में अपने शानदार अभिनय और दमदार एक्शन से तापसी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
![Taapsee Pannu Revelation: जब बाल कटवाने के लिए तापसी पन्नू ने खुद अपने बालों में चिपका लिया था च्विंगम और रोते-रोते पहुंची थीं घर... Taapsee Pannu big revelation When actress herself stuck chewing gum to get her hair cut Taapsee Pannu Revelation: जब बाल कटवाने के लिए तापसी पन्नू ने खुद अपने बालों में चिपका लिया था च्विंगम और रोते-रोते पहुंची थीं घर...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/24/59ff50a422e158e1f5d6258c1cdbb971_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Taapsee Pannu on her life: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू का नाम साउथ की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है. फिल्म नाम शबाना में अपने शानदार अभिनय और दमदार एक्शन से तापसी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इसके बाद तापसी को एक से बढ़कर एक कई ऑफर मिलने शुरू हो गए. आज हम आपको तापसी पन्नू के रियल लाइफ की एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे सुन आप भी एक्ट्रेस के दिमाग की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे.
दऱअसल,सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस अपनी रियल लाइफ को लेकर खुलासे करती दिख रही हैं. तापसी का यह वीडियो द कपिल शर्मा शो का है. इस वीडियो में एक्ट्रेस कपिल के शो में नज़र आ रही हैं, जिसमें कपिल उनके जुड़ी अफवाहों को लेकर सवाल पूछते हैं. कपिल पूछते हैं- तापसी आपको लेकर एक अफवाह है कि आपने अपने बाल कटवाने के लिए खुद ही अपने बालों पर च्विंगम चिपका लिए थे.
इस पर तापसी इस अफवाह को सच बताती हैं औऱ कहती हैं-मेरे बाल बहुत लंबे और घुंघराले हैं तो उसको संभालने में पूरा संडे निकल जाता था, तेल लगाने में धोने में, उसकी कंघी करने में तो इससे मैं इरिटेट हो चुकी थी. एक दिन मैंने अपने बालों में च्विंगम चिपका लिया था और बाल कटवाकर घर पहुंची थी और खूब ड्रामा किया था कि मेरे बालों में च्विंगम चिपक गया इसलिए कटवाना पड़ा.
इसके अलावा शो तापसी ने अपने पहले प्यार को लेकर भी खुलासा किया. तापसी ने बताया कि जब वो 9th क्लास में थीं तो उस वक्त उन्हें एक लड़के से प्यार हो गया था, लेकिन उनके ब्वॉयफ्रेंड में एग्जाम की वजह से उनसे ब्रेकअप कर लिया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)