Taapsee Pannu Birhday: पिंक से लेकर थप्पड़ तक, इन फिल्मों में अपने किरदार से तापसी पन्नू ने तोड़े स्टीरियोटाइप
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू का आज जन्मदिन है. वह 34 साल की हो गई हैं. इस मौके पर हम आपको उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं. इन फिल्मों ने कई तरह के स्टीरियोटाइप को तोड़ा है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू का आज जन्मदिन है. वह आज 34 साल की हो गई हैं. इस मौके पर हम आपको उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने बॉलीवुड और सोसायटी में व्याप्त स्टीरियोटाइप को तोड़ा. तापसी पन्नू ने साल 2012 में आई फिल्म चश्मे बद्दूर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि उन्हें अक्षय कुमार स्टारर बेबी के एक छोटे रोल से पहचान मिली. इसके बाद पिंक ने उन्हें बुलंदियों पर पहुंचा दिया.
पिंक
अनिरुद्ध रॉय चौधरी की 'पिंक' एक लीगल थ्रीलर थी. इसमें तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी, अमिताभ बच्चन,अंगद बेदी और पीयूष मिश्रा लीड रोल में थे. फिल्म एक कोर्टरूम ड्रामा थी. इसमें तापसी एक इंडिपेंडेंट लड़की के किरदार में दिखी हैं, तीन लड़कों के खिलाफ खड़ी होती हैं. इसमें दिखाया गया है कि समाज महिलाओं से कैसा व्यवहार करता है. फिल्म की कहानी ऑडियंस को जोड़े रखती है. इसमें तापसी के किरदार को काफी सराहा गया.
मनमर्जियां
साल 2018 में आई रोमांटिक ड्रामा 'मनमर्जियां' में तापसी पन्नू, अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल लीड रोल में थे. अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में एक न्यू एज लव स्टोरी थी. इसमें तापसी कॉन्फिडेंट गर्ल के किरदार में थी, जो कि अपनी लव लाइफ को लेकर कनफ्यूज रहती है. फिल्म में अभिषेक और विक्की के साथ उनकी केमेस्ट्री को काफी पसंद किया गया.
बदला
साल 2019 में आई 'बदला' में उन्होंने नेगेटिव किरदार निभाया. फिल्म को सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया था. फिल्म एक मिस्ट्री थ्रिलर थी, जिसकी स्टोरी बहुत ही ग्रिपिंग थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन और अमृता सिंह भी थे. वह एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमेन होती हैं, जो एक मर्डर केस में फंसती हैं. इसमें उनके काफी पॉवरफुलर और इम्प्रेसिव परफॉर्मेंस देखने को मिली.
सांड की आंख
साल 2019 में ही आई 'सांड की आंख' शूटर्स दादी की बायोपिक थी, जिसमें तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर लीड रोल में थे. भूमि पेडनेकर ने चंद्रो तोमर और तापसी ने प्रकाशी तोमर का किरदार निभाया. उन्होंने अपने परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीता. अपने केरेक्टर के लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की.
थप्पड़
साल 2020 में आई 'थप्पड़' में तापसी पन्नू लीड रोल में थी. फिल्म को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया था. यह एक फैमिली ड्रामा थी. फिल्म की कहानी एक शादीशुदा महिला की कहानी है, जो एक थप्पड़ के बाद अपनी शादी तोड़ती हैं. थप्पड़ की स्टोरीलाइन काफी बेहतरीन थी और तापसी अपनी परफॉर्मेंस की वजह से फैंस दिल का जीतने में कामयाब हुईं.
ये भी पढ़ें-
क्या प्रेग्नेंट हैं दीपिका पादुकोण? पति रणवीर सिंह के साथ हिंदुजा अस्पताल के बाहर हुईं स्पॉट