Taapsee Pannu ने अपनी बहन Shagun के साथ किया झूम कर डांस, कहा- छोरों I am very Sorry, देखें Video
Taapsee Pannu Dance with Shagun Pannu on her latest Song: हाल ही में तापसी पन्नू की फिल्म 'रश्मि रॉकेट' का नया गाना रिलीज़ हुआ है....

Taapsee Pannu Dance with Shagun Pannu on her latest Song: तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म 'रश्मि रॉकेट' (Rashmi Rocket) का गाना 'घनी कूल छोरी' (Ghani Cool Chori) रिलीज़ हो चुका है. लोगों को गाना और गाने में तापसी का अंदाज़ खूब पसंद आ रहा है. ऐसे में अपने गाने को प्रमोट करने के लिए एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम का सहारा लिया है. हाल ही में तापसी पन्नू ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी बहन शगुन पन्नू के साथ इसी गाने में झूम कर नाचती हुई दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए तापसी ने कैप्शन दिया, 'बिगिनी से घाघरा तक हम ये सब एक साथ अपने नवरात्रि ग्राउंड में करते हैं जिसे पन्नू पिंड कहा जाता है.अब आपकी बारी!"
View this post on Instagram
Rashmi Rocket new Song: आपको बता दें कि तापसी पन्नू की फिल्म 'रश्मि रॉकेट' (Rashmi Rocket) का गाना 'घनी कूल छोरी' (Ghani Cool Chori) पूरी तरह से गुजराती स्टाइल में फिल्माया गया है. इस गाने का नवरात्रि के त्यौहार से पहले रिलीज़ होना तो लाज़मी था. जाहिर है, नवरात्रि के दिनों में तापसी के इस गाने की जमकर धूम मचने वाली है. इस गाने में तापसी अपने एक्टर रुचि प्रियांशु के साथ रोमांस करती दिखाई दे रही हैं.
View this post on Instagram
About Rashmi Rocket: इस गाने को अमित त्रिवेदी ने कंपोज़ किया है और सिंगर भूमि त्रिवेदी इसे अपनी आवाज़ दी है. वहीं बात करें तापसी की फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ (Rashmi Rocket) की तो यह 5 अक्टूबर को Zee5 पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में तापसी पहली बार एक एथलीट की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया है जिसके बाद से सब मूवी के शानदार होने की उम्मीद लगाए हुए हैं. खैर, अब ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है ये जल्द पता चल जाएगा.
यह भी पढ़ेंः
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
