तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने नेटफ्लिक्स पर अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म 'हसीन दिलरुबा' (Haseen Dillruba) को लेकर हॉलिवुड स्टार रॉबर्ट डाउनी जूनियर (Robert Downey Jr) को सोशल मीडिया पर डायरेक्ट मैसेज किया, लेकिन 'आयरन मैन' की तरफ से तापसी को कोई रिप्लाई नहीं आया.



तापसी पन्नू ने खुलासा किया है कि एक बार उन्होंने रॉबर्ट डाउनी जूनियर को डीएम किया था मगर उन्होंने उन्हें जवाब नहीं दिया. तापसी पन्नू, जिनकी 'हसीन दिलरुबा' पिछले हफ्ते नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई है उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने एक बार 'एवेंजर्स: एंडगेम' अभिनेता रॉबर्ट डाउनी जूनियर को एक मैसेज दिया था. मगर उनकी तरफ से रिप्लाई नहीं आया. उस वक्त उनका रिएक्शन ऐसा था कि यार मेरे पास उनसे ज्यादा फॉलोअर हैं. हालांकि, तापसी ने ये नहीं बताया कि उन्होंने रॉबर्ट को किस प्लेटफॉर्म पर मैसेज भेजा था. 


नेटफ्लिक्स द्वारा साझा किए गए एक नए प्रोमो वीडियो में, तापसी पन्नू और उनके 'हसीन दिलरुबा' के को-एक्टर विक्रांत मैसी वीडियो में लाई डिटेक्टर टेस्ट करते हुए नज़र आए. जहां दोनों ने एक-दूसरे से कई सवाल पूछे. यहीं पर तापसी ने इस बात का खुलासा किया. वहीं, इसके अलावा जब तापसी ने विक्रांत से पूछा कि क्या वो अपना नाम गूगल करते हैं? तो विक्रांत ने इंकार कर दिया. इसपर तापसी ने कहा तुम कितना बड़ा झूठ बोल रहे हो. 


यह भी पढ़ेंः


Netflix, Amazon Prime Video पर 5 टॉप रेटेड मर्डर मिस्ट्री फिल्में जो आपको करने वाली हैं एंटरटेन


बिग बी के सामने Taapsee Pannu ने ऐसा क्या किया था जो Abhishek Bachchan बोल पड़े, ‘मुझे मिनी हार्ट अटैक आने वाला था’