Manmarziyan की शूटिंग के दौरान Taapsee Pannu ने Abhishek Bachchan का किया वो हाल, शर्म से पानी पानी हो गए थे छोटे बच्चन
Bollywood: इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी खूब कमाई की थी और लोगों को भी ये फिल्म खूब भाई. वहीं इस फिल्म के एक सीन की शूटिंग के दौरान तापसी पन्नू ने अभिषेक बच्चन के साथ कुछ ऐसा किया कि वो शर्म से बेहाल हो गए. आइए बताते हैं ये दिलचस्प किस्सा.
अभिषेक बच्चन(Abhishek Bachchan) ने अब तक जितनी भी फिल्में की हैं उनमें ज्यादातर सिल्वर स्क्रीन पर कुछ खास कमाल न दिखा सकीं. लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी रही हैं जिनमें उनकी अदाकारी के चर्चे जरुर हुए. उन्हीं में से एक है मनमर्ज़ियां(Manmarziyaan) जिसमें उनके साथ विक्की कौशल(Vicky Kaushal) और तापसी पन्नू(Taapsee Pannu) भी नज़र आई थीं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी खूब कमाई की थी और लोगों को भी ये फिल्म खूब भाई. वहीं इस फिल्म के एक सीन की शूटिंग के दौरान तापसी पन्नू ने अभिषेक बच्चन के साथ कुछ ऐसा किया कि वो शर्म से बेहाल हो गए. आइए बताते हैं ये दिलचस्प सीन
कपड़ों में डाला बर्फ का गोला
इस फिल्म की काफी शूटिंग कश्मीर में हुई थी. उस दौरान कश्मीर में काफी बर्फ गिरी थी वहीं एक सीन की शूटिंग में तापसी पन्नू को अभिषेक बच्चन के कपड़ों में बर्फ का गोला डालना था और तापसी ने ऐसा किया भी लेकिन कुछ ही देर बाद जब बर्फ पिघली तो कुछ ऐसा हुआ कि छोटे बच्चन शर्म से पानी पानी हो गए. अब वो क्या हुआ था कैसे हुआ था वो बताकर हम आपका मज़ा किरकिरा नहीं करेंगे. बल्कि इस सीन में आप खुद ही देख लीजिए और लुत्फ उठाइए.
साल 2018 में रिलीज़ हुई मनमर्ज़ियां ने रिलीज़ के पहले ही दिन काफी अच्छी कमाई की थी. चूंकि फिल्म की कहानी का अलग थी इसीलिए ये लोगों को खूब पसंद आई. खासतौर से यूथ को फिल्म काफी अच्छी लगी. और इसका फायदा सीधे फिल्म को पहुंचा. बेस्ट म्यूज़िक की कैटेगरी में इस फिल्म के लिए अमित त्रिवेदी को स्टार स्क्रीन अवॉर्ड भी मिला था. फिल्म का निर्देशक अनुराग कश्यप ने किया था जबकि फिल्म की कहानी लिखी थी कनिका ढिल्लो ने. फिल्म का प्रीमियर 2018 को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था और फिल्म 14 सितंबर 2018 को भारत में रिलीज़ हुई थी.
ये भी पढ़ेंः Madhuri Dixit ने बनाया Hrithik Roshan के गाने पर स्लो मोशन वीडियो, देखें Video