सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना रनौत लगातार बॉलिवुड में नेपोटिजम को लेकर सभी सितारो पर अरोप लगाती नज़र आ रही है. इस बहस ने तब अलग रुप लिया जब कंगना ने एक टीवी इंटरव्यू में तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर को बी ग्रेड एक्ट्रेस कहा.कंगना ने दोनों पर सीधा निशाना साथा और करण जौहर का बचाव करने के बावजूत तापसी पन्नू को फिल्में नहीं मिलती हैं.
अब तापसी ने कंगना पर एक बार फिर से पलटवार किया और कहा- 'मुझे एक फिल्म में बेहद गैर-प्रोफेशनल तरीके से बाहर कर दिया गया. यहां सिर्फ दो तरीके होते हैं या तो आप किसी बड़े बॉलीवुड स्टार का सपोर्ट लें या खुद अपना रास्ता बनाएं. मैंने अपना रास्ता खुद बनाया है. मैंने आत्मनिर्भर होने का रास्ता चुना. मैंने यहां अपनी मेहनत से काम पाया है. इसमें समय तो लगेगा, लेकिन ये मेरी अपनी जर्नी होगी. किसी बात को लेकर मुझे निराशा नहीं होगी. जब 2019 में मुझे पति, पत्नी और वो...में रिप्लेस कर दिया गया तब कंगना ने मुझे सपोर्ट नहीं किया.’
कंगना ने अपने बयान पर दी ये सफाई
कंगना ने अपने बी-ग्रेड बयान पर सफाई देते हुए एक इंटरव्यू में कहा, स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू बॉलीवुड में अपने काम को लेकर कितनी भी महनेत कर लें, लेकिन उन्हें कभी भी आलिया या अनन्या के बराबर नहीं समझा जाएगा. मैं उन्हें ये समझाना चाहती हूं. मेरा उनसे ये भी कहना है कि जो स्वरा कहती है कि वो सोनम कपूर की बेस्टफ्रेंड हैं तो उनको अभी तक सोनम कपूर की जगह क्यो नहीं मिली.
चाहे तापसी पन्नू कितना भी कह लें कि लोग उससे बेहद प्यार करते हैं और उन्हें इंडस्ट्री में लगातार काम मिल रहा है. लेकिन उन्हें अभी तक आलिया भट्ट और अनन्या पांडे की जगह नहीं मिली है. ये बात मैं समझाना चाहती थी. आप कितनी मेहनत कर लो मगर आपको वो जगह नहीं मिल रही है, अगर आपको ये नहीं दिखता तो मैं आपको दिखाऊंगी. मैनें अपने बालों को स्ट्रेट किया. मैनें 'रासकल्स' जैसी फिल्मों में काम करना शुरू किया. मैनें बिकीनी पहनी. मैं इन गालियों से गुजर चुकी हूं मुझे पता है ये कैसा होता है. तो यही मैं समझाना चाहती थी.