थप्पड़, मिशन मंगल और बदला जैसी फिल्मों की सक्सेस का जश्न मना रहीं तापसी पन्नू ने खुलासा किया कि कभी ऐसा भी समय था जब उन्हें बैड लक चार्म कहा जाता था और प्रोड्यूसर उन्हें फिल्मों फिल्मों में साइन करने से भी घबराते थे.
एक इंटरव्यू में तापसी ने कहा, 'मैंने करियर के शुरुआती दौर में काफी अजीबोगरीब चीज़ों का सामना किया.मुझे एक फिल्म से इसलिए निकाल दिया गया था क्योंकि हीरो की वाइफ नहीं चाहती थी कि मैं उस फिल्म का हिस्सा बनूं. मैं अपनी एक फिल्म की डबिंग कर रही थी तो मुझसे कहा गया कि हीरो को मेरे डायलॉग पसंद नहीं हैं तो मुझे उन्हें बदलना पड़ेगा. जब मैंने इससे इनकार कर दिया तो मेकर्स मेरी पीठ के पीछे कोई डबिंग आर्टिस्ट ले आए और मेरे डायलॉग बदल दिए.'
'एक समय ऐसा भी था जब मुझसे कहा गया कि हीरो की पिछली फिल्म नहीं चली तो आप अपनी फीस घटाइए क्योंकि हमें अपना बजट कंट्रोल करना है.कुछ हीरो ऐसे भी थे जो कि मेरा इंट्रोडक्शन सीन बदलना चाहते थे क्योंकि उन्हें लगता था कि इससे उनका इंट्रोडक्शन सीन दब जाएगा. यह वो चीज़ें हैं जो मेरी आंखों के सामने हुईं. मैं नहीं जानती कि मेरे पीठ पीछे क्या-क्या हुआ होगा.'
तापसी ने आगे कहा, 'अब मैंने फैसला कर लिया है, मैं ऐसी ही फिल्मों में काम करूंगी जिन्हें करके मुझे खुशी मिले. लोगों ने मुझसे कहा जब भी लड़कियों ने वुमेन ओरिएंटेड फ़िल्में करना शुरू किया तो उनके साथ एक टैग लगा दिया गया और मेल स्टार्स उन्हें अपने अपने साथ लीड रोल में लेने से कतराने लगे. यह तुम्हारे लिए कठिन होगा लेकिन मैंने उनसे कहा कि मैं जानती हूं कि एक दिन में काम का हर दिन ज़रूर एन्जॉय करूंगी. अभी तक यह तरीका कारगर साबित हुआ है.'
आपको बता दें कि तापसी के पास फ़िलहाल फिल्मों की कोई कमी नहीं है. वह 'रश्मि रॉकेट', 'हसीन दिलरुबा' और 'लूप लपेटा' में नज़र आएंगी.