अभिनेत्री तापसी पन्नू ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपनी बहन शगुन पन्नू के साथ एक तस्वीर साझा की. तस्वीर में दोनों को मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है. शगुन को अपना सपोर्ट सिस्टम बताते हुए तापसी ने लिखा कि वह किस तरह से जून के महीने की शुरूआत बड़े स्तर पर करना चाहती हैं.
उन्होंने लिखा है कि जून की शुरूआत उच्च उत्साह (स्पिरिट) और उच्च आशा (होप) के साथ. अभिनेत्री की बहन ने उनकी पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ऑलमोस्ट.
अभिनेत्री की कई फिल्में आने वाली हैं. वह भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज के जीवन पर आधारित फिल्म शाबाश मिठू में नजर आएंगी. फिल्म को प्रिया एवेन ने लिखा है और इसका निर्देशन राहुल ढोलकिया कर रहे हैं.
उनके पास फिल्म हसीन दिलरुबा भी है. फिल्म का निर्देशन विनील मैथ्यू ने किया है और इसमें अभिनेता विक्रांत मैसी भी हैं. वह रश्मि रॉकेट और लूप लापेटा फिल्मों में भी नजर आएंगी.
तापसी की पिछली फिल्म थप्पड़ थी जिसके लिए फिल्मफ़ेयर का बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड भी दिया गया. तापसी की आनेवाली फिल्मों में 'शाबाश मिठू', 'हसीन दिलरुबा', 'रश्मि रॉकेट' जैसी फ़िल्में हैं. हाल ही में तापसी ने अनुराग कश्यप की फिल्म दोबारा की शूटिंग पूरी की है औऱ अब वो अपने आने वाले दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. तापसी और मैथियास बोए का सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ खास अंदाज देखने को मिलता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले समय में यह कपल शादी के बंधन में बंध सकता है.