बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद कंगना रनौत और तापसी पन्नू के बीच कैटफाइट चल रही है. अब तापसी पन्नू ने कंगना के पुराने इंटरव्यू की वीडियो क्लिफ फैंस के साथ शेयर की है और कंगना पर मस्तीभरे अंदाज में निशाना साधा है. दरअसल, कंगना रनौत ने अपनी टीम के जरिए ट्विटर पर तापसी पन्नू पर निशाना साधते हुए खूब खरी खोटी सुनाई थी. इसके बाद अब तापसी ने भी कंगना को जवाब दिया है.
तापसी पन्नू ने एक और ट्वीट शेयर किया है, जिसमें कंगना के 2019 और 2020 के वीडियो हैं. 2019 के वीडियो में वो रणवीर सिंह की गल्ली बॉय की परफॉरमेंस को अच्छा बता रही हैं और 2020 के वीडियो में उसी फिल्म को वाहीयात करार दे रही हैं. इसे शेयर करते हुए तापसी कंगना का मजाक बना रही हैं.
इसके साथ ही एक और ट्वीट में एक अख़बार के उस हिस्से का फोटो डाला गया है, जहां कंगना, सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात कर रही हैं. यूजर ने लिखा- कंगना रनौत को सुशांत के बारे में कुछ भी पता नहीं था. यूजर ने लिखा कंगना रनौत और सुशांत सिंह राजपूत ने एक दूसरे से बात और मुलाक़ात कितनी बार की है पता है- जीरो बार. आज के अखबार में उनका जो इंटरव्यू है उससे पता चलता है कि उन्हें सुशांत के करियर के बारे में पता भी नहीं था!
यूजर के शेयर किए आर्टिकल में कंगना बता रही हैं कि उनकी और सुशांत सिंह राजपूत की मुलाकात कभी ढंग से हुई ही नहीं. कंगना रनौत के मुताबिक- सुशांत और मेरे रस्ते कभी नहीं मिले. लेकिन हम हमेशा करीब थे. उदहारण के लिए हमारा एक कॉमन दोस्त था संदीप सिंह. मुझे लगता है कि शायद वो मेरे 25वें जन्मदिन की पार्टी में भी आए थे, अंकिता के साथ. मुझे याद है मैंने अंकिता से उस रात बात की थी, उनसे नहीं. बाद में मुझे पता चला कि वो राम-लीला फिल्म में काम कर रहे हैं और फिर उन्होंने वो फिल्म नहीं की. मुझे उनके बारे में सारी अपडेट्स मिलती थीं.
कमल जैन, जिन्होंने फिल्म मणिकर्णिका को प्रोड्यूस किया था, उन्होंने सुशांत की फिल्म धोनी में उनके साथ काम किया था. वो मुझे सुशांत के बारे में कुछ ना कुछ बताते थे. जब मैं घुड़सवारी सीख रही थी, उन्होंने मुझे बताया था कि सुशांत को भी वे ट्रेनिंग देते थे. वो सुबह 4 बजे उठते थे और 6 बजे तक ट्रेनिंग खत्म कर लेते थे. एक बार मैं कमल जी के ऑफिस पहुंची और सुशांत तभी वहां से गए थे. हमारे बीच एक तरह का कनेक्शन था, लेकिन कुछ भी डायरेक्ट नहीं था.
आपको बता दें कि इससे पहले कंगना रनौत ने कई ट्वीट्स कर तापसी के करियर पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि तापसी का कोई करियर है ही नहीं. उन्होंने ये भी कहा था कि तापसी जैसे लोग कंगना जैसे महान औरत के स्ट्रगल को कम दिखाना चाहते हैं. उनकी कोशिशों को नाकाम करना चाहते हैं. साथ ही कंगना ने अपनी फिल्मों क्वीन, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स और मणिकर्णिका का हवाला देते हुए कहा था कि तापसी ऐसी सोलो हिट फिल्में देकर दिखाएं तो वे मानेंगी.