Taapsee Pannu on Women's Safety: Taapsee Pannu के साथ दिल्ली में हुई थी बदतमीजी, DTC बस को लेकर किया खुलासा
Taapsee Pannu on Women's Safety: तापसी पन्नू दिल्ली की रहने वाली हैं, एक बार जब एक्ट्रेस करीना कपूर खान के शो में पहुंची थी तो अपने साथ हुए एक डरा देने वाली घटना का जिक्र किया था...
![Taapsee Pannu on Women's Safety: Taapsee Pannu के साथ दिल्ली में हुई थी बदतमीजी, DTC बस को लेकर किया खुलासा Taapsee Pannu revealed that once she was harassed by a man when she was young teenage, actress were in Kareena Kapoor Taapsee Pannu on Women's Safety: Taapsee Pannu के साथ दिल्ली में हुई थी बदतमीजी, DTC बस को लेकर किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/20/e54f9066fd2b7df74442f8ceb2490b28_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Taapsee Pannu on Women's Safety: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी-जाती हैं. फैंस इनकी एक्टिंग को काफी पसंद करते हैं. तापसी पन्नू इन दिनों अपने कई प्रोजेक्ट्स को लेकर बीजी चल रहीं हैं.
'थप्पड़', 'पिंक', 'बदला' जैसी फीमेल ओरिएंटेड फिल्में करने वाली एक्ट्रेस तापसी की इंडस्ट्री में स्ट्रॉन्ग इमेज रखती हैं. लेकिन तापसी ने भी उन हालातों का सामना किया है जिसे एक आम लड़की रोजाना घर से निकलने के बाद से वापस आने तक फेस करती हैं.
दरअसल तापसी एक बार करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के टॉक शो में पहुंची थी, जहां एक्ट्रेस ने विमेन सेफ्टी पर काफी कुछ कहा था. तापसी दिल्ली की रहने वाली है तो जब करीना ने तापसी से पूछा कि दिल्ली और मुंबई में कौन सी जगह ज्यादा सेफ है? इस पर तापसी ने अपने कई एक्सपीरियंस के बारे में बताया.
Bigg Boss 15: Pratik Sehajpal ने Tejasswi पर फेंका जूस, बोले- 'स्मार्ट नहीं, लल्लू है तू'
तापसी पन्नू ने बताया कि कैसे एक बार जब वो 15-16 साल की थी, जब उनको पीछे से किसी आदमी ने पकड़ने की कोशिश की थी, तापसी उस वक्त बेहद डर गई थीं, उन्होंने बस उस आदमी के उंगलियों को जोर से पकड़ कर मोड़ दिया था और फिर बिना पीछे मुड़े भाग गई थी.
Kapil Sharma ने खोली पोल, Amitabh Bachchan जानबूझ कर महिलाओं से पूछते हैं ऐसे सवाल
इस हादसे को करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ शेयर करते हुए तापसी पन्नू ने बताया कि दिल्ली में DTC बसों का हाल कितना बुरा है? इसमें रोजाना लड़कियां क्या कुछ झेलती हैं.
आपको बता दें फिलहाल तापसी अपनी अपकमिंग फिल्म लूप लपेटा (Loop Lapeta) के लिए सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में उनके साथ ताहिर राज भसीन मेन लीड में नजर आएंगे. ये फिल्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होने जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)