Taapsee Pannu ने अपनी अपकमिंग फिल्म Blurr की पहली झलक की शेयर, किरदार का नाम बताया 'गायत्री'
Blurr Movie: तापसी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर फिल्म से अपने किरदार 'गायत्री' की एक झलक फैन्स के साथ साझा की है.
![Taapsee Pannu ने अपनी अपकमिंग फिल्म Blurr की पहली झलक की शेयर, किरदार का नाम बताया 'गायत्री' Taapsee Pannu shares a glimpse from her next film Blurr Taapsee Pannu ने अपनी अपकमिंग फिल्म Blurr की पहली झलक की शेयर, किरदार का नाम बताया 'गायत्री'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/12/817fb41acfdebbd1fbe62f49b65bc7fa_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Blurr Movie: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपने प्रोडक्शन हाउस 'आउटसाइडर फिल्म्स' के लॉन्च के साथ ही नए प्रोजेक्ट के साथ एंट्री करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. तापसी ने 15 जुलाई को इंस्टाग्राम पर नए प्रोजेक्ट की घोषणा करने के साथ कहा था कि, ‘मैं हमेशा उन सभी का आभारी हूं जिन्होंने मुझ पर और मेरे काम पर इतना प्यार और विश्वास दिया है. कुछ लौटाने का समय आ गया है क्योंकि बड़ी ताकत के साथ बड़ी जिम्मेदारी आती है. इसलिए मुझे शुभकामनाएं दें. जीवन का एक नया अध्याय लिखते हुए अब आउटसाइडर फिल्म्स के साथ एक निर्माता के रूप में.’
View this post on Instagram
तापसी ने ज़ी स्टूडियोज और इकोलोन प्रोडक्शंस के सहयोग से अपने बैनर तले पहली फिल्म 'ब्लर' की शूटिंग भी शुरू कर दी है. अजय बहल द्वारा निर्देशित फिल्म जो जाहिर तौर पर स्पेनिश थ्रिलर 'जूलियाज आईज' की रीमेक है. इस फिल्म में तापसी और गुलशन देवैया मुख्य भूमिकाओं में होंगे. उनकी शूटिंग का पहला शेड्यूल पहले से ही चल रहा है. तापसी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर फिल्म से अपने किरदार 'गायत्री' की एक झलक फैन्स के साथ साझा की है. इस फोटो को शेयर करने के बाद फैन्स लगातार उनकी तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं.
तापसी द्वारा साझा की गई तस्वीर में वो आंखों पर पट्टी बांधकर गायत्री के रूप में कपड़े पहने हुए दिखाई दे रही हैं. तापसी एक बालकनी में खड़ी दिखाई दे रही हैं. उनके हाथ में एक गिलास भी है. फोटो को शेयर करते हुए तापसी ने इसके साथ कैप्शन दिया, ‘जब नेचर का अपना फिल्टर हो तो आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है. गायत्री के लिए वो धुंधला देखने से ज्यादा महसूस करती है.’ तापसी पन्नू आखिरी बार विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे के साथ नेटफ्लिक्स फिल्म 'हसीन दिलरुबा' में देखाई दी थी.
‘कभी एडल्ट फिल्म देखते पकड़ी गईं थी तापसी पन्नू?’ एक्ट्रेस ने खुद सुनाया किस्सा
जब भीड़ का फायदा उठाकर Taapsee Pannu को एक शख्स ने गलत तरीके से छुआ तो जानिए क्या हुआ?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)