Taapsee Pannu ने इस मुश्किल काम को करके सबको चौंकाया, 'ब्लर' के रोल में ढलने के लिए आंखों पर 12 घंटे तक बांधी पट्टी
Taapsee Pannu Blur Film: तापसी पन्नू ने अपनी अगली फिल्म ब्लर के किरदार में ढलने के लिए ऐसा मुश्किल काम किया है जिसने सभी को चौंका दिया है.
Taapsee Pannu Blur Film: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू लगातार हिट फिल्में दे रही हैं. तापसी पन्नू(Taapsee Pannu) ने इस बार ऐसा मुश्किल काम कर दिखाया है जिसके बाद से हर कोई हैरान है. तापसी पन्नू ने अपनी अगली फिल्म ब्लर के किरदार को अपने अंदर ढालने के लिए पूरे 12 घंटे आंखों पर पट्टी बांधे रखी थी. तापसी पन्नू इन दिनों फिल्म ब्लर की शूटिंग कर रही हैं. कैरेक्टर को अपनाने के लिए एक्टर मुश्किल से मुश्किल काम करते हैं लेकिन इस बार तापसी के इस एक्ट ने सभी को चौंका दिया है. तापसी ने 12 घंटे एक ऐसा कैरेक्टर में खुद को ढालने की कोशिश की है जो देख नहीं सकता है. किरदार को पूरी तरह से समझने और उसकी परेशानी को समझने के लिए तापसी ने यह किया है जिसके बाद से हर कोई उनकी तारीफें कर रहा है.
तापसी पन्नू से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि तापसी ने कैरेक्टर की फीलिंग्स को समझने के लिए आंखों पर पट्टी बांधे रखने का फैसला किया था. तापसी पन्नू अपने इस काम को करने के लिए पूरी तरह से दृढ़ थीं. उन्होनें सुबह 7 बजे अपनी आंखों पर कॉटन का पट्टा बांध लिया और उसके बाद अपना डेली रुटीन का काम किया. तापसी को बिना आंखों से पट्टी हटाए फोन कॉल्स से लेकर खाना, फिल्म, क्रू, कास्ट सभी से डील करना था.
View this post on Instagram
तापसी ब्लर फिल्म के लिए काफी मेहनत कर रही हैं. इस फिल्म के लिए वह काफी एक्साइटेड हैं. ब्लर का एक पोस्टर भी जारी किया जा चुका है जिसमें तापसी अपनी आंखों पर पट्टी बांधे दिख रही हैं. तापसी पन्नू ने इसके अलावा कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए थे. जिसमें शूटिंग के कुछ सीन दिख रहे हैं.
तापसी पन्नू द्वारा अभिनित फिल्म ब्लर एक हिंदी लैंग्वेज थ्रिलर फिल्म हैं. ब्लर को अजय बहल डायरेक्ट कर रहे हैं. और जी स्टूडियोज, आउटसाइडर्स फिल्म्स और इकोलोन प्रोडक्शंस इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म ब्लर में तापसी पन्नू और गुलशन देवैया मेन लीड निभा रहे हैं. ब्लर को लेकर प्रीडिक्शन है कि फिल्म अगले साल रिलीज की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Rani Mukherjee से लेकर Saif Ali Khan तक बॉलीवुड के ये सितारे जिन्हें सोशल मीडिया पर आना नहीं गवारा