Taapsee Pannu फिल्म Rashmi Rocket के आखिरी चरण को गुजरात में करेंगी शूट
तापसी पन्नी 'रश्मि रॉकेट' (Rashmi Rocket) फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग गुजरात में शूट करेंगी. तापसी पन्नू अक्सर फिल्म की शूटिंग को लेकर फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती दिखाई देती हैं.
तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) अपनी आने वाली फिल्म 'रश्मि रॉकेट' (Rashmi Rocket) को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. तापसी पन्नू पिछले कुछ हफ़्तों से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिटनेस को लेकर कई फोटोज और वीडियो शेयर करती नजर आ रही हैं. रश्मि रॉकेट की शूटिंग करने वाली अभिनेत्री आए दिन सोशल मीडिया पर जिम से कई पोस्ट शेयर करती रहती हैं. तापसी पन्नू अपने बिंदास रोल और उससे भी ज्यादा अपनी एक्टिंग के लिए चर्चा में रहती हैं. गंभीर से लेकर फनी किरदारों में भी वो बिल्कुल फिट बैठती हैं.
View this post on Instagram
तापसी पन्नू इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म रश्मि रॉकेट की शूटिंग में काफी बिजी चल रही हैं. आपको बता दें, तापसी पन्नू अपनी फिल्म रश्मि रॉकेट में एक धावक का किरदार निभा रही हैं. रश्मि रॉकेट की फिल्म की शूटिंग पिछले साल नवंबर 2020 में पुणे से शुरु की थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तापसी पन्नू अपनी इस का फाइनल शेड्यूल गुजरात में शूट करेंगी. तापसी पन्नू अपनी इस फिल्म के लिए काफी कड़ी मेहनत करती हुई भी दिखाई देती हैं. सोशल मीडिया पर उनके वर्कआउट के वीडियोज बहुत वायरल होते हैं.
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो, तापसी पन्नू अपनी आने वाली फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ में नजर आएंगी. साथ ही इस फिल्म को नंदा पेरियासामी, अनिरुद्ध गुहा और कनिका ढिल्लन ने लिखा है. फिल्म को आकाश खुराना डायरेक्ट कर रहे हैं और रॉनी स्क्रूवाला, नेहा आनंद और प्रांजल इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. मीडिया रिपोर्ट की बात करें तो तापसी पन्नू की ये फिल्म इसी साल रिलीज हो सकती है.