बॉलीवुड के किंग खान यानी की शाहरुख खान साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' के बाद से किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं. शाहरुख के फैंस उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वैसे पिछले काफी समय से ये केवल अंदाजा ही लगाया जा रहा है कि शाहरुख की अगली फिल्म कौन सी होगी. अभी तक इसका कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है.
सूत्रों के अनुसार शाहरुख खान जल्द ही डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म में नज़र आने वाले है. ये फिल्म एक सोशल ड्रामा होगी, जिसमें शाहरुख खान एकदम अलग किरदार निभाते दिखेंगे. हाल ही में फिल्म को लेकर एक खबर सामने आ रही है कि शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की इस अपकमिंग फिल्म में तापसी पन्नू की एंट्री हो गई है.
तापसी पन्नू ने कुछ समय पहले शाहरुख खान के बैनर में बनी 'बदला' में काम किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. हालांकि इस बार ये दोनों स्क्रीन पर रोमांस करते दिखेंगे. शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हैं. निर्देशक राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म में दोनों सितारे साथ आएंगे.
इस फिल्म की चर्चा काफी दिनों से है कि शाहरुख खान राजकुमार हिरानी की फिल्म कर रहे हैं लेकिन अभी तक इसकी ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है. तापसी पन्नू एक के बाद एक फिल्में कर रही हैं और अपनी अलग छवि बॉलीवुड में बना रही हैं. पिछले सालों में तापसी ने फिल्म मुल्क, मनमर्जियां, बदला, मिशन मंगल, सांड की आंख, थप्पड़ जैसी फिल्में की हैं जो काफी पसंद की गईं.