Taapsee Panu को रांची का पारंपरिक खाना लिट्टी-चोखा आया खूब पसंद, ट्वीट कर की शहर की खूब तारीफ
तापसी पन्नू को रांची का पारंपरिक खाना लिट्टी-चोखा काफी पसंद आया है. ये ही नहीं उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात का जिक्र भी किया है कि रांची में शूटिंग की और उन्हें काफी मजा आया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी आने वाली फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ की शूटिंग में काफी बिजी चल रही हैं. हाल ही में उन्होंने रांची के शेड्यूल को खत्म किया है. साथ ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर करके इस बात की जानकारी दी कि उन्होंने अपनी फिल्म की एक शेड्यूल को पूरा कर लिया है.
What a wonderful experience to shoot in Ranchi,Jharkhand. My first time in the city and taking back some really good memories and an after taste of litthi chokha:) Amazing world standard tracks and stadiums ????????
— taapsee pannu (@taapsee) December 24, 2020
फोटो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, मुझे खुशी है कि ये असल में मुझे नहीं करना पड़ा और ये रांची वाला शेड्यूल खत्म. अंत में दौड़ के साथ किया. एक ऐसा दिन नहीं है जब मैंने उन असली एथलीटों को अपनी सलामी नहीं दी हो. जो अपने जीवन के हर साल ऐसा करते हैं. मुझे खुशी है कि मुझे असली रश्मि के लिए ऐसा नहीं करना पड़ा.
View this post on Instagram
वहीं तापसी पन्नू को रांची का पारंपरिक खाना लिट्टी-चोखा काफी पसंद आया है. ये ही नहीं उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात का जिक्र भी किया है कि रांची में शूटिंग की और उन्हें काफी मजा आया. ये ही नहीं रांची की काफी तारीफ भी और कहा रांची काफी खूबसूरत शहर है. यहां के स्टेडियम किसी विदेशी लोकेशन से कम नहीं हैं. इन दिनों तापसी मोरहाबादी में स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में शूटिंग कर रही हैं.
View this post on Instagram
आपको बता दें, तापसी पन्नू ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा. लिट्टी-चोखा खाने का मजा लिया. ये मेरे लिए काफी मजेदार था. मैंने कभी इससे पहले नहीं खाया था. काफी कुछ सुना था, सो खाकर देख भी लिया. वाकई शानदार है. आपको बता दें, रश्मि रॉकेट की फिल्म की शूटिंग के बाद तापसी पन्नू भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रहीं मिताली राज की बायोपिक पर काम करेंगी.