Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल बनें दिलीप जोशी एक एपिसोड के लिए लेते हैं 1.5 लाख! हाइ-फाइ हैं बाकी स्टार्स की भी फीस
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah:दिलीप जोशी सालों से इस सीरियल में ‘जेठालाल’ का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक दिलीप हर एपिसोड के लिए लगभग 1.5 लाख रुपए फीस लेते हैं.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी का सबसे पुराना और सबसे पसंदीदा कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah:) है और इस सीरियल का हर एक किरदार अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण हैं, जिन्हें पब्लिक बेहद पसंद करती हैं. दिलीप जोशी (Dilip Joshi), मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta), शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) समेत सीरियल से जुड़े सभी कलाकार फैंस के बीच लाइमलाइट में बने रहते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि ये स्टार्स की सैलरी कितनी हैं? क्योंकि इस सीरियल में नजर आने वाले स्टार्स एक दिन में लाखों से हजारों रुपये कमाते हैं.
दिलीप जोशी सालों से इस सीरियल में ‘जेठालाल’ का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक दिलीप हर एपिसोड के लिए लगभग 1.5 लाख रुपए फीस लेते हैं. वही बात अगर करें बबीता जी बनकर सबको एंटरटेन करने वाली मुनमुन दत्ता की, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक मुनमुन हर एपिसोड के लिए 35 से 50 हजार के करीब फीस लेती हैं.
शो में जेठालाल के पिता चंपक लाल का किरादार अमित भट्ट निभाते हैं. जानकारी के मुताबिक अमित अपने किरदार के लिए प्रति एपिसोड के लिए 70 से 80 हजार रुपये चार्ज करते हैं.
शैलेश लोढ़ा इस सीरियल के सबसे पॉपुलर अभिनेता हैं, जो तारक मेहता के किरदार में नजर आते हैं. खबरों की मानें तो शैलेश मेकर्स से एक एपिसोड के लिए 1 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं. बाकी भिड़े का किरदार करने वाले मंदार चंदावरकर एक एपिसोड के लिए 80 हजार तो वहीं टप्पू का किरदार करने वाले राज अनादकट 50-55 हजार तक हर एपिसोड के लिए डिमांड करते हैं.