तारक मेहता का उल्टा चश्मा: दुबई में अपनी अच्छी-खासी नौकरी छोड़ एक्टिंग का सपना पूरा करने इंडिया आ गए थे 'आत्माराम भिड़े'
मंदार चंदवादकर, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का एक अहम हिस्सा हैं और इनका किरदार दर्शकों के बीच खासा पॉपुलर है.
कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ साल 2008 से लगातार दर्शकों को गुदगुदा रहा है. इस टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार नज़र आते हैं. सीरियल में जेठालाल बने दिलीप जोशी से लेकर बबिता जी बनीं मुनमुन दत्ता और बापूजी के रोल में नज़र आने वाले अमित भट्ट अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग से दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं. बहरहाल, आज हम आपको इस टीवी सीरियल में आत्माराम भिड़े का किरदार निभाने वाले मंदार चंदवादकर के बारे में बताने वाले हैं.
मंदार, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का एक अहम हिस्सा हैं और इनका किरदार दर्शकों के बीच खासा पॉपुलर है. मंदार की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि लोग उन्हें असल नाम से कम और आत्माराम भिड़े नाम से ज्यादा जानते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टिंग का अपना शौक पूरा करने के लिए मंदार अपनी लगी लगाईं नौकरी छोड़कर देश वापस आ गए थे.
जी हां, पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर मंदार दुबई की एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करते थे. हालांकि, नौकरी के दौरान उन्हें इस बात का भान हो गया था वे एक्टिंग के लिए ही बने हैं. बस फिर क्या था साल 2000 में अपनी लगी लगाईं नौकरी छोड़ मंदार भारत वापस आ गए थे.
यहां आकर, मंदार ने थियेटर ज्वाइन किया और धीरे-धीरे उन्हें कुछ मराठी टीवी सीरियलों में काम मिलना शुरू हुआ. समय बीता और मंदार की पॉपुलैरिटी भी बढ़ने लगी और साल 2008 में उन्हें टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम मिला जिसके बाद से वे घर-घर में पॉपुलर हो गए.
43 साल की उम्र में भी अनमैरिड हैं काजोल की बहन तनीषा, शादी को लेकर कही ये बड़ी बात!
सैफ के पिता से होते-होते रह गई थी इस एक्ट्रेस की शादी, एक दर्द से आज तक नहीं उबर पाईं